MG Motors Sales Report: 2023 की पहली छमाही के लिए एमजी ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, हुई इतने वाहनों की बिक्री
एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में 7.98 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर नई कॉमेट ईवी को लॉन्च किया था. नई एमजी कॉमेट में 17.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है.
![MG Motors Sales Report: 2023 की पहली छमाही के लिए एमजी ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, हुई इतने वाहनों की बिक्री MG Motors Sales Report See the sales report of MG Motors for first half of year 2023 MG Motors Sales Report: 2023 की पहली छमाही के लिए एमजी ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, हुई इतने वाहनों की बिक्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/20/a0be938dd98c086ae84e6f0ff4c412521689872135873456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MG Motors India: एमजी मोटर इंडिया ने इस साल की पहली छमाही के लिए अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. कंपनी ने 2023 की पहली छमाही में 29,000 से अधिक एसयूवी कारों की बिक्री की है, यह आंकड़ा साल-दर-साल के आधार पर 21 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने 2022 की पहली छमाही में लगभग 24,000 यूनिट्स की बिक्री की थी.
कितनी हुई एमजी की सेल
एमजी यानि मॉरिस गैरेजेज इंडिया ने 2023 की पहली छमाही में 29,000 से अधिक वाहनों की बिक्री की है. इसमें सबसे ज्यादा कंपनी की हेक्टर एसयूवी की बिक्री हुई. इसके बाद जेडएस इलेक्ट्रिक कंपनी के लिए दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा. सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था. भारत में आने के बाद ZS कंपनी ने मार्च 2023 में सबसे अधिक खुदरा बिक्री दर्ज की है.
जल्द लाएगी नई कारें
एमजी इंडिया, भारत में फिलहाल चार आईसीई इंजन एसयूवी और दो इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करती है. कंपनी के एसयूवी लाइन-अप में एस्टोर, हेक्टर, हेक्टर प्लस और ग्लोस्टर शामिल हैं, जबकि इलेक्ट्रिक रेंज में कॉमेट और जेडएस ईवी की बिक्री होती है. एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में घोषणा की थी कि कंपनी जल्द ही 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और 2028 तक 4-5 नई कारें भारत में लॉन्च करेगी.
नई कॉमेट की है भारी डिमांड
एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में 7.98 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर नई कॉमेट ईवी को लॉन्च किया था. नई एमजी कॉमेट में 17.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. कंपनी इसमें 230 किमी प्रति चार्ज की ड्राइविंग रेंज मिलने का दावा करती है. इसमें दो 10.25-इंच स्क्रीन, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, टीपीएमएस, एक रिवर्स पार्किंग कैमरा, पावर विंडो, एक चमड़े से लिपटे स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और की लेस इंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें :- मारुति ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV ब्रेज़ा के फीचर्स में किया बदलाव, जानिए क्या मिला है नया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)