MG Motors Sales Report: एमजी मोटर इंडिया ने मार्च 2023 के लिए अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. इस दौरान कंपनी ने अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है. मार्च 2023 में कंपनी ने 28.17 प्रतिशत की वृद्धि के 6,051 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि फरवरी 2023 में 4,193 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. जबकि जनवरी 2023 में कंपनी ने 4,114 यूनिट की बिक्री की है. यानि कंपनी के लिए साल 2023 अच्छा रहा है और एमजी लगातार मासिक बिक्री में बढ़त दर्ज कर रही है. 


लगातार मजबूत हो रही है एमजी


एमजी के लिए बिक्री के आंकड़े हर महीने बढ़ रही है और इसमें आगे और भी विकास होने की संभावना है. एमजी अपनी बिक्री की स्ट्रेटजी पर बढ़िया काम कर रही है. एमजी ने 2023 की पहली तिमाही में 5.92 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने साल 2022 की पहली तिमाही में 13,555 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि साल 2023 की पहली तिमाही में कंपनी 14,358 यूनिट्स की बिक्री की है. यानि कंपनी की सेल में 803 यूनिट्स की वृद्धि हुई है. वहीं अगर 2022 की चौथी तिमाही और 2023 की पहली तिमाही की तुलना करें तो इन दो तिमाहियों के बीच 16.31 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. 2022 की अंतिम तिमाही में कंपनी ने 12,345 यूनिट्स की बिक्री की थी.  


एमजी लॉन्च करने वाली है कॉमेट ईवी


एमजी मोटर इंडिया जल्द ही एक छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी के लॉन्च की तैयारी कर रही है. यह नई पेशकश एमजी की ग्रीन एनर्जी विजन की दृष्टि से एक सिटी सेंट्रिक कार होगी. एमजी की यह छोटी इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में गेम चेंजर साबित हो सकती है, क्योंकी यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक होने के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स के साथ एक बेहतरीन पैकेज है. एमजी भारतीय बाजार के डिमांड के अनुसार अपने लाइनअप को लगातार अपडेट करने में लगी हुई है, जिससे अगले कुछ समय में कंपनी की स्थिति और मजबूत होने की संभावना है.   


क्या है सफलता का कारण?


एमजी की देश में लगातार सफलता का कारण कंपनी का स्थानीय तौर पर वाहनों का निर्माण, सेमीकंडक्टर की सप्लाई में सुधार और बाजार में कारों के डिमांड का बढ़ना माना जा रहा है. साथ ही कंपनी ने सेमीकंडक्टर्स को स्थानीय तौर उत्पादन करने पर अपना ध्यान केंद्रित किया है. जिससे कंपनी के सेल्स और डिलीवरी सिस्टम में सुधार हुआ है. एमजी मोटर इंडिया के सीनियर सेल्स डायरेक्टर राकेश सिडाना ने कहा कि, "नेक्स्ट-जेन एमजी हेक्टर, भारत की पहली इंटरनेट एसयूवी ने बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है और अपनी लॉन्चिंग के बाद मार्च महीने में अपनी दूसरी सबसे ज्यादा लाइफटाइम बिक्री दर्ज की है. इसी तरह ZS EV और अन्य प्रोडक्ट्स ने भी बाजार में अच्छी पकड़ बनाई हुई है.


यह भी पढ़ें :- टीवीएस रेडर 125 या होंडा एसपी 125, कौन सी बाइक खरीदना सही रहेगा? समझ लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI