हेक्टर की कामयाबी के बाद अब MG Motors भारत में अपनी दूसरी कार एसयूवी ZS EV लॉन्च करने वाली है. कंपनी की नई कार का नाम MG ZS है जो कि पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार होगी. MG Motors की भारत में यह दूसरी कार होगी. फिलहाल इस गाड़ी से कंपनी ने पर्दा उठाया है लेकिन इसे अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जाएगा.


MG ZS इलेक्ट्रिक एसयूवी में लगी मोटर 143hp की पावर और 353Nm का टॉर्क देती है. 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने के लिए इसे 8.5 सेकंड्स का समय लगता है. इस एसयूवी में 44.5 kWh का बैटरी लगी है जो 143 पीएस की पावर और 353 एनएम का टॉर्क देगा. कंपनी का दवा है कि यह बैटरी सिर्फ 40 मिनट में 50 kW DC के फास्ट चार्जर की मदद से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी, वहीं 7 kW चार्जर से चार्जिंग में करीब 7 घंटे का समय लगेगा. फुल चार्ज पर यह कार 340 किमी की दूरी तय करेगी. इसके 7.4kW AC चार्जर को अपने आप अपने घर या ऑफिस में लगा सकते हैं.


Tata Motors ने पेश की नई Tata Altroz, जानिए कब होगी लॉन्च और क्या है इस कार में खास


नई MG ZS EV तीन ड्राइविंग मोड के साथ आएगी. कंपनी ने इसके साथ ऑन-बोर्ड केबल भी उपलब्ध कराएगी, जिसे वॉल सॉकेट में लगाया जा सकेगा. इसके आलावा कंपनी अपने चुनिंदा शोरूम्स में DC फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा देगी जोकि 24 घंटे खुले रहेंगे. कंपनी के मुताबिक इस नई सवारी में हेक्टर के इंफोटेनमेंट सिस्टम का अपडेटेड वर्जन शामिल किया जायेगा जिसका नाम iSmart EV 2.0 है. इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए यह इलेक्ट्रिक एसयूवी इंबेडेड सिम के साथ आएगी.


Jaguar XE facelift भारत में हुई लॉन्च, कीमत 44.98 लाख रुपये से शुरू


शुरुआत में कंपनी ZS इलेक्ट्रिक एसयूवी को दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद में बेची जाएगी. माना कि इसकी संभावित कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) के आस-पास हो सकती है. ZS इलेक्ट्रिक एसयूवी अगले साल जनवरी महीने से बिकने लगेगी.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI