MG Comet Price: एमजी मोटर इंडिया अपनी कॉमेट ईवी के सभी वेरिएंट को कल भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है. हाल ही में, कंपनी ने इस कार के बेस वेरिएंट को लॉन्च किया था. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये है. कॉमेट ईवी कंपनी के लिए भारत में दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन है. इस कार की बुकिंग 13 मई, 2033 से शुरू होगी.
डिजाइन
इसमें एलईडी डीआरएल लैंप के साथ एलईडी हेडलैम्प्स के साथ डुअल-टोन एक्सटीरियर और फ्रंट और रियर में एक वाइड एलईडी स्ट्रिप दी गई है. इस EV की लंबाई 2,974mm, चौड़ाई 1,303mm और ऊंचाई 1,631mm है. इसका व्हीलबेस 2,010mm है. इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
इंटीरियर
एमजी कॉमेट ईवी के इंटीरियर की बात करें तो एमजी कॉमेट ईवी में पॉड-लाइक कंट्रोल के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है. इसमें 10:23 इंच की डुअल टचस्क्रीन दी गई है, एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12-V चार्जिंग पोर्ट, और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ 33 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, इन-बिल्ट 15 मार्ट सिस्टम और एक डिजिटल ब्लूटूथ की मिलता है. इसमें ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे तीन ड्राइव मोड मिलते हैं.
सेफ्टी के लिए एमजी कॉमेट ईवी में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलता है.
पावरट्रेन
इस 5 सीटर इलेक्ट्रिक कार में 17.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. जो एक बार चार्ज करने पर 220 km तक की रेंज देने में सक्षम है. इसका रियर एक्सल-माउंटेड पीएमएस इलेक्ट्रिक मोटर 41.1 hp की मैक्सिमम पावर और 110 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. इस बैटरी को 0-100 प्रतिशत तक चार्ज करने में सात घंटे और 10-50 प्रतिशत चार्ज करने में पांच घंटे लगते हैं.
टाटा टिआगो ईवी से होता है मुकाबला
इस कार का मुकाबला टाटा टिआगो ईवी से होता है से होता है, जिसमें 2 बैटरी पैक के विकल्प मिलते हैं. इसमें 315 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है.
यह भी पढ़ें :- सिट्रोएन ने लॉन्च किया C3 का टर्बो शाइन वेरिएंट, इतनी रखी गई है कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI