MG Comet: अगले महीने आ रही है भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट, देखें क्या होगी खासियत
छोटे साइज की होने के बाद भी इस कार में ढेर सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही इसका केबिन काफी आरामदायक होगा. इसमें एयर ईवी जैसे फीचर्स और इंटीरियर लेआउट देखने को मिलेगा.
MG Comet Launch: एमजी मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को भारत में अप्रैल, 2023 में लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने हाल ही में अपनी इस 2-डोर इलेक्ट्रिक कार के ऑफिशियल इमेजेस का खुलासा किया है. इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई मात्र 2.9 मीटर है, जो कि टाटा नैनो से भी छोटी है. इस नए मॉडल की भारत में करीब 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत होने की संभावना है. यह कार भारतीय बाजार में टाटा टिआगो ईवी और सिट्रोएन ई सी3 से मुकाबला करेगी.
लुक
एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने अपने नए ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (जीएसईवी) प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया है. यह कम लंबी और बॉक्सी स्टांस वाली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है. यह ईवी इंडोनेशिया में बिक रही वूलिंग एयर ईवी से काफी हद तक मिलती जुलती है. इसके चार्जिंग पोर्ट को एमजी के ब्रांडिंग लोगो के अंदर एकदम फ्रंट में दिया गया है, जैसा कि कंपनी के जेडएस ईवी में भी देखने को मिलता है. इस कार के फ्रंट में डुअल, वर्टिकली स्टैक्ड हेडलैंप, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप और डुअल-टोन फ्रंट बम्पर दिया गया है. इसके विंडस्क्रीन के नीचे एक क्रोम स्ट्रिप और एक एलईडी लाइट बार दिया गया है. कंपनी ने कोमेट की कई तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें भी डुअल-टोन कलर थीम देखने को मिला है.
बाहरी डिजाइन
एमजी कॉमेट ईवी के केबिन में बड़ा रियर क्वार्टर ग्लास दिया गया है, जिससे वेंटिलेशन की समस्या नहीं होती है. इस छोटी कार में व्हील कवर के 12 इंच के छोटे स्टील व्हील्स मिलेंगे. इसमें पीछे की तरफ, एक फ्लैट रियर बम्पर, वर्टिकल स्टैक्ड टेल-लैंप, एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और लाइसेंसिंग प्लेट हाउसिंग के साथ होगा।
कैसा होगा इंटीरियर
छोटे साइज की होने के बाद भी इस कार में ढेर सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही इसका केबिन काफी आरामदायक होगा. इसमें एयर ईवी जैसे फीचर्स और इंटीरियर लेआउट देखने को मिलेगा. इसका डैशबोर्ड ड्यूल-टोन शेड में लेयर्ड होगा. साथ ही इसमें स्लीक एयर-कॉन वेंट्स, एक ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, कनेक्टेड कार टेक, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, मल्टी-फंक्शनल टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, डुअल 10.25 इंच का डिस्प्ले, एसी कंट्रोल के लिए एक रोटरी नॉब्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
कैसा होगा पॉवरट्रेन
एमजी कॉमेट ईवी में वूलिंग एयर ईवी के समान बैटरी पैक विकल्प मिलेंगे. इसके को एंट्री-लेवल वैरिएंट में एक 17.3kWh का बैटरी पैक और हाई-एंड वैरिएंट में 26.7kWh का बैटरी पैक, जिसमें क्रमशः 200kms और 300kms की अनुमानित रेंज मिलने की संभावना है.
किससे होगा मुकाबला
इस कार का बाजार में टाटा टिआगो ईवी और सिट्रोएन ई सी3 से मुकाबला होगा.