Amazing Discount on MG Astor: एमजी एस्टर पर कंपनी ने कर दी डिस्काउंट की बारिश, खबर पढ़ते ही बुक कर देंगे कार
MG Astor Rivals: घरेलू बाजार में एमजी एस्टर को टक्कर देने वाली गाड़ियों में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशॉक जैसी गाड़ियां हैं.
MG Astor SUV: एमजी मोटर इंडिया अपनी एस्टर एसयूवी पर इस महीने 1.50 लाख रुपये तक का शानदार डिस्काउंट की पेशकश कर रही है. ग्राहक इस ऑफर का लाभ कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट बेनिफिट्स और एक्सचेंज बेनिफिट्स के रूप में ले सकते हैं. ये ऑफर इस महीने की 30 जून तक वैलिड रहेगा.
एमजी एस्टर डिस्काउंट जून 2023
कंपनी अपनी इस कार के पेट्रोल वेरिएंट पर 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जबकि इसके टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है.
पांच वेरिएंट में है उपलब्ध
एमजी एस्टर की बिक्री कंपनी घरेलू बाजार में 5 वेरिएंट में करती है, जोकि स्टाइल, सुपर,शार्प, स्मार्ट और सेवी हैं. वहीं इसमें दिए गए इंजन की बात करें तो, इस एसयूवी में बीएस6 फेज-2 मानक वाला 1.5l पेट्रोल और 1.3l पेट्रोल टर्बो इंजन मिलता है. जिसमें पहला वाला 106hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और एक सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं इसमें दिया जाने वाला दूसरा टर्बो-पेट्रोल इंजन 136hp की पावर और 220Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
हाल ही में कंपनी ने अपनी इस एमजी एस्टर एसयूवी में नया हवाना ग्रे कलर भी इंट्रोड्यूस किया है, जो इसके सभी पांचों वेरिएंट में उपलब्ध है. इसके अलावा कंपनी एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 40.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
इनसे होता है मुकाबला
घरेलू बाजार में एमजी एस्टर को टक्कर देने वाली गाड़ियों में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशॉक जैसी गाड़ियां हैं.
हालांकि यहां ये बताना भी जरुरी है, कि ये डिस्काउंट अलग-अलग शहरों में अलग-अलग वेरिएंट्स पर अलग-अलग हो सकता है. इसकी सही जानकारी के लिए अपने पास के आधिकारिक डीलरशिप पर पता कर सकते हैं.