MG Astor 2023 Teaser: एमजी एस्टर के नए अवतार का टीजर जारी, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स
MG Astor 2023: घरेलू बाजार में एमजी एस्टर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशॉक जैसी गाड़ियों से होता है.
MG Astor SUV: एमजी मोटर ने अपनी अपडेटेड एसयूवी के एस्टर के 2023 अवतार का टीज़र अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी कर दिया है. हाल ही में इसके नए कलर का खुलासा करने के बाद, अब कंपनी ने अब इस कार की साइड प्रोफाइल की झलक दिखाई है. एमजी अपनी इस कार के फीचर्स में ज्यादा बदलाव की जगह इसे कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश कर सकती है.
टीज़र में इस एसयूवी को अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा एडवांस्ड एसयूवी कहा गया है, जिसके साथ #techitforward लिखा हुआ है. यानि इस कार को कंपनी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
एमजी एस्टर फीचर्स
इसके मौजूद मॉडल की बात करें तो, इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसके अलावा इसमें 6-एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, AI पॉवर्ड असिस्टेंट और लेवल 2 एडीएएस फीचर मौजूद है.
नए 2023 एमजी एस्टर में हैक्टर फेसलिफ्ट वाले फीचर मिलने की उम्मीद की जा रहीं है. जिसमें 14 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा अपडेटेड ग्राफिक्स के साथ एक ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसके साथ-साथ टर्न इंडीकेटर्स, वायरलेस चार्जर ऑप्शन और फ्रंट वेन्टीलेटेड सीट्स भी शामिल हैं.
एमजी एस्टर इंजन
कंपनी इसके मौजूदा मॉडल में 1.5l पेट्रोल और 1.3l टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जिसमें पहला 106.5hp की पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एक सीवीटी यूनिट के साथ आता है और दूसरा टर्बो पेट्रोल इंजन 136hp और 220Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो 6-स्पीड कनवर्टर के साथ आता है.
इनसे होता है मुकाबला
घरेलू बाजार में एमजी एस्टर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशॉक जैसी गाड़ियों से होता है.