MG Motors: एमजी मोटर इंडिया अप्रैल या मई महीने में भारतीय बाजार में अपनी नई मिनी इलेक्ट्रिक कार को पेश करने वाली है. यह एक 3 डोर अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट ईवी होगी जिसमें बॉक्सी शेप लुक के साथ बहुत सारी कंफर्ट और फीचर्स देखने को मिलेगा. इस कार को MG के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (GSEV) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कंपनी अपनी अन्य आने वाली इलेक्ट्रिक कारों के लिए भी करेगी. एक नई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए जीएसईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एक नई माइक्रो एसयूवी को भी पेश करेगी.


कैसी होगी नई माइक्रो एसयूवी


एमजी मोटर अपनी कॉमेट ईवी को स्थानीय तौर पर निर्मित करने के लक्ष्य लेकर चल रही है. इसके लिए कंपनी ने टाटा ऑटोकॉम्प से बैटरी के लिए सोर्सिंग कर रही है. नई माइक्रो ईवी में नए कॉमेट ईवी के अधिकांश स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. नई माइक्रो एसयूवी को भी जीएसईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार नई MG माइक्रो SUV (कोडनेम E260) की लंबाई लगभग 3 मीटर होगी और यह थ्री-डोर मॉडल डिजाइन में आएगी. इसे खास तौर पर शहरी इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया जाएगा और यह एक कॉम्पैक्ट सिटी ईवी होगी.


कैसी होगी एमजी कॉमेट?


नई MG कॉमेट में 17.3kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जिसे सिंगल, रियर-माउंटेड मोटर से जोड़ा गया है. यह इलेक्ट्रिक मोटर 40bhp की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है. नई माइक्रो एसयूवी के पावरट्रेन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद की जा रही है इसमें दो बैटरी पैक का विकल्प मिल सकता है. 


कब होगी लॉन्च?


नई एमजी माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी के साल 2025 में पेश होने की उम्मीद है. जिसके कारण एमजी के पास इस माइक्रो एसयूवी को स्थानीय तौर पर तैयार करने के लिए काफी समय है. यह कार कंपनी के पोर्टफोलियो में कॉमेट के ऊपर स्थित होगी. यह कार 15 लाख रुपये से कम कीमत पर आ सकती है.


किससे होगा मुकाबला?


इस कार का मुकाबला टाटा पंच ईवी से हो सकता है, जिसे टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया था. इस कार में टाटा टियागो ईवी जैसा पावरट्रेन देखने को मिल सकता है. कंपनी इसकी लॉन्चिंग अगले साल तक कर सकती है.


यह भी पढ़ें :- न्यू जनरेशन हुंडई वरना के इंटीरियर का फर्स्ट लुक आया सामने, जानिए किन खूबियों से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI