चलाने में आएगा सिर्फ 3.5 रुपये खर्च, कंपनी ने भर-भरकर दिए हैं इस इलेक्ट्रिक कार में फीचर्स
MG Windsor Car Specifications: एमजी विंडसर में आपको चार कलर ऑप्शन और एक पावरट्रेन कॉन्फिगरेशन मिलता है. इसके साथ ही कार में 15.6 इंच का डिस्प्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम के लिए मिलता है.
MG Windsor EV: हाल ही में MG मोटर इंडिया ने भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार, विंडसर ईवी (Windsor EV) को लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती इंट्रोडक्टरी कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है, जिसका चार्ज प्रति किलोमीटर 3 रुपये 50 पैसे होने वाला है. एमजी की इस कार की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू की जाएगी जबकि डिलीवरी 12 अक्टूबर से होगी.
एमजी विंडसर में आपको चार कलर ऑप्शन और एक पावरट्रेन कॉन्फिगरेशन मिलता है. इसके साथ ही ये 3 ट्रिम लेवल में उपलब्ध है. आइए कार के फीचर्स के बारे में जान लेते हैं. कार के एक्सटीरियर की बात की जाए तो विंडसर में आपको सिग्नेचर काउल, हेडलैंप जैसे डिजाइन एलीमेंट मिलेंगे.
इसके अलावा कार मे 18 इंच अलॉय व्हील्स और पॉप आउट डोर हैंडल मिलने वाले हैं. कार के इंटीरियर की तरफ रुख करें तो इसका केबिन काफी शानदार है, जिसमें सीटों को क्विल्टेड पैटर्न दिया गया है.
MG Windsor कार में मिलते हैं ये फीचर्स
कार में आपको 15.6 इंच का डिस्प्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम के लिए मिलता है. यह कॉमेट पर मिलने वाले समान OS पर चलता है. इसके अलावा कार में USB चार्जिंग पोर्ट, रियर AC वेंट, कप होल्डर और एक सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है.
पावरट्रेन और सेफ्टी फीचर्स
MG Windsor EV को 38 kWh के बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी की तरफ से कार की रेंज 331 किमी का दावा किया गया है. टॉप स्पैक वैरिएंट में कंपनी वायरलेस फोन मिररिंग, वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिक्लाइनिंग रियर सीट, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स ऑफर करते हैं.
एमजी विंडसर ईवी सेफ्टी के मामले में बेहतरीन साबित होने वाली है. इस कार में 4 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं. जानकारी के मुताबिक, इसका सीधा मुकाबला, टाटा नेक्सन, MG ZS EV और टाटा कर्व EV, महिंद्रा XUV400 जैसी कारों से होने वाला है.
यह भी पढ़ें:-
Mahindra Cars: पैसे लेकर खड़े हैं फिर भी नहीं मिलेगी इस गाड़ी की चाबी, महीनों तक करना होगा इंतजार