Windsor EV Review: MG मोटर्स और JSW की साझेदारी के बाद भारत में पहली कार ने कदम रखा है. इस कंपनी का दावा है कि हर महीने एक नई कार लॉन्च की जाएगी. कंपनी ने विंडसर ईवी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इस कार ने बैटरी रेंटल प्लान के चलते सुर्खियां बटोरी हैं. कंपनी ने इस कार को बिना बैटरी के ही मार्केट में उतारा है. लेकिन गाड़ी चलाने के लिए कंपनी बैटरी उधार पर दे रही है.


कार में लगी स्क्रीन से चलेगी गाड़ी


विंडसर ईवी में फिजिकल बटन दिए गए हैं. लेकिन इस कार के ज्यादातर फंक्शन को कार में लगी 15.6-इंच की स्क्रीन से ही चलाया जा सकता है. कार की टेस्टिंग के दौरान पता चला कि ये स्क्रीन बेहतर काम कर रही है. इसे मेन्यु और डिटेल्स कुछ कनफ्यूजिंग लग सकती है, क्योंकि इसके फंक्शन में हेडलैम्प्स के कंट्रोल से लेकर AC का कंट्रोल तक शामिल है. साथ ही सनरूफ की सेटिंग भी इसी स्क्रीन से की जा सकती है.




Windsor EV की परफॉर्मेंस


विंडसर ईवी में दिया गया स्टीयरिंग व्हील हल्का है और सबसे पहली बात इस गाड़ी में ये बहुत बड़ी-बड़ी नहीं लगती.  ये कार बैटरी के साथ भी मार्केट में आ गई है. इस इलेक्ट्रिक कार में एक सिंगल मोटर लगी है, जिससे 136 PS की पावर मिलती है और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस कार की परफॉर्मेंस काफी तेज है. जब इस कार को फास्ट ड्राइव मोड में चलाया जाता है, तो ये कार क्विक और स्मूद फील देती है. इस कार के साथ आप आसानी से ओवलटेक कर सकते हैं.


Windsor EV की पावर और रेंज


विंडसर ईवी में 38 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. इस बैटरी पैक के साथ ये कार सिंगल चार्जिंग में 331 किलोमीटर की रेंज देती है. वहीं इस कार की रियल रेंज की बात की जाए, तो ये कार 200 किलोमीटर तक चल सकती है. वहीं ज्यादा से ज्यादा इस कार को सिंगल चार्जिंग में 250 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.




विंडसर ईवी की कीमत


बैटरी के साथ मिल रही विंडसर ईवी की कीमत 13.5 लाख रुपये से शुरू है और इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप मॉडल की कीमत 15.5 लाख रुपये है. वहीं अगर आप रेंटल प्लान की कार लेते हैं, तो आपको ये कार 3.5 लाख रुपये सस्ती मिलेगी. बिना बैटरी वाली कार की कीमत 10 लाख रुपये की रेंज में है और इस कार के लिए रेंटल प्लान की कीमत 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर है.


ये भी पढ़ें


भारत में खूब बिकती है सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली ये 7-सीटर कार, बड़ी-बड़ी कारों को देती है टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI