MG Windsor EV Price: JSW एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है. एमजी विंडसर ईवी (MG Windsor EV) 11 सितंबर के दिन इंडियन मार्केट में लाई गई है. वहीं इस इलेक्ट्रिक कार की खास बात ये है कि ये ईवी आपको बैटरी के साथ भी मिल सकती है और बैटरी के बिना भी. बिना बैटरी के विंडसर ईवी की कीमत 10 लाख रुपये की रेंज में रखी गई है. वहीं अब एमजी मोटर्स ने बैटरी लगी कार की कीमतों का ऐलान भी कर दिया है.
एमजी विंडसर ईवी (MG Windsor EV)
एमजी विंडसर ईवी बाजार में लोगों के बीच आ गई है. कंपनी ने इस कार में नए फीचर का इस्तेमाल किया है कि एमजी मोटर्स कि इस इलेक्ट्रिक कार में बैटरी लगी नहीं मिलेगी, बल्कि गाड़ी चलाने की कीमत प्रति किलोमीटर दूरी तय करने के हिसाब से चुकानी होगी. इस ईवी के बेस वेरिएंट पर 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से देने होंगे.
Windsor EV की कीमत
वहीं अब एमजी मोटर्स ने फिक्स्ड बैटरी वाली कार की कीमत का खुलासा भी कर दिया है. विंडसर ईवी की कीमत बैटरी के साथ 3.5 लाख रुपये बढ़ गई है. विंडसर ईवी की बैटरी पैक के साथ एक्स-शोरूम प्राइस 13.50 लाख रुपये से शुरू है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.50 लाख रुपये तक जाती है. इस इलेक्ट्रिक कार की सिंगल चार्जिंग में सर्टिफाइड रेंज 332 किलोमीटर है.
इन गाड़ियों को टक्कर देगी Windsor EV
एमजी मोटर्स का कहना है कि विंडसर ईवी एक CUV (क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल) मॉडल है, जिससे इस गाड़ी में सेडान जैसा कंफर्ट मिलता है और SUV जैसा स्पेस. ये इलेक्ट्रिक कार तीन वेरिएंट्स में आई है. बैटरी पैक के साथ विंडसर ईवी की कीमतें मार्केट में मौजूद गाड़ियों की कड़ी टक्कर दे सकती है. इस कार की राइवल टाटा नेक्सन ईवी, पंच ईवी और महिंद्रा XUV400 हैं.
विंडसर ईवी के फीचर्स
एमजी मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक कार में 15.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट लगा मिलने वाला है. इस ईवी में मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक महंगा ग्लास रूफ लगा मिलने वाला है. वहीं इसके टॉप मॉडल में एरो लॉन्ग सीट्स भी लगी मिलेंगी. ये कार चार कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में आई है. इसमें Starburst ब्लैक, पर्ल व्हाइट, Clay Beige और Turquoise ग्रीन कलर दिया गया है.
ये भी पढ़ें
वाह जी वाह! इन इलेक्ट्रिक कारों पर मिल रही 15 लाख रुपये तक की छूट, यहां जानें ऑफर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI