MG Windsor या Mahindra XUV400, किसे खरीदना आपके बजट के लिए रहेगा फिट? रेंज से कीमत तक जानें सब
एमजी अपनी इलेक्ट्रिक कारों के साथ लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. अगर आप MG Windsor EV या महिंद्रा XUV400 लेने की सोच रहे हैं तो हम आपकी ये कन्फ्यूजन खत्म करने जा रहे हैं.
![MG Windsor या Mahindra XUV400, किसे खरीदना आपके बजट के लिए रहेगा फिट? रेंज से कीमत तक जानें सब MG Windsor vs Mahindra XUV400 Which Electric Vehicle is best for you Range Specifications know here MG Windsor या Mahindra XUV400, किसे खरीदना आपके बजट के लिए रहेगा फिट? रेंज से कीमत तक जानें सब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/16/5688bd69e7f56cf5e5d9fce90a56798d1726463414260706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MG Windsor EV vs Mahindra XUV400: हाल ही में MG मोटर इंडिया ने भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार, विंडसर ईवी (Windsor EV) को लॉन्च किया है. घरेलू कंपनी टाटा ईवी सेंगमेंट में लीडर है. जिसके बाद अब MG ने अपनी कमर कस ली है. एमजी अपनी इलेक्ट्रिक कारों के साथ लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है. अगर आप MG Windsor EV या महिंद्रा XUV400 लेने की सोच रहे हैं तो हम आपकी ये कन्फ्यूजन खत्म करने जा रहे हैं.
MG विंडसर EV तीन ट्रिम ऑप्शन पर उपलब्ध है, जो कि 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. बैटरी सब्सक्रिप्शन की लागत 3.5 प्रति किलोमीटर है. इसी के साथ अगर महिंद्रा XUV400 की कीमत की बात की जाए तो ये 15.49 लाख से 17.69 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. विंडसर EV की तुलना में महिंद्रा XUV400 बैटरी सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के साथ नहीं मिलती है.
दोनों कार के पावरट्रेन और फीचर्स
एमजी विंडसर ईवी में 38 kWh का बैटरी पैक मिलता है. इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 134bhp पीक पावर और 200 nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. EV एक बार चार्ज करने पर 331 किलोमीटर तक की रेंज का वादा करती है.
महिंद्रा XUV400 दो अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन्स में मौजूद है. इसमें EC Pro को 34.5 kWh बैटरी पैक से पावर मिलती है. XUV400 EL Pro ट्रिम को 39.5 kWh बैटरी पैक से पावर मिलती है. एक बार चार्ज करने पर इसका पहला ट्रिम 375 किलोमीटर तक की रेंज देता है.
इसका दूसरा वैरिएंट एक बार चार्ज करने पर 456 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है. इस तरह कीमत और रेंज के लिहाज से आप खुद यह तय कर सकते हैं कि आपको कम पैसे में MG Windsor लेनी है. इसकी रेंज 331km है. या फिर महिंद्रा XUV400 लेने का इरादा है.
यह भी पढ़ें:-
न चोरी का होगा डर...कार जैसे सेफ्टी फीचर, सिर्फ 999 रुपये में बुक करें ये इलेक्ट्रिक बाइक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)