MG ZS EV 2021 आज भारत में करेगी एंट्री, पावर और कीमत के मामले में इन कारों से होगी टक्कर
MG ZS EV के मौजूदा मॉडल ने दिसंबर 2020 तक 1,000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री की थी. हालांकि सेल के मामले में इलेक्ट्रिक कारों में नेक्सॉन EV सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. इसलिए नई MG ZS EV का मुकाबला भारतीय बाजार में कड़ा होने वाला है.
ब्रिटिश कार कंपनी MG मोटर्स आज भारत में अपनी नई कार MG ZS EV 2021 लॉन्च करने जा रही है. कंपनी अपनी इस पहली इलेक्ट्रिक कार को नए अवतार में पेश कर रही है. इस नई ZS EV के केबिन समेत बाहर की तरफ छोटे स्टाइलिंग और लुक में बदलाव किए जा सकते हैं. वहीं इसके मौजूदा मॉडल के भारत में दो वेरिएंट्स अवेलेबल हैं. इसके बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 20.88 लाख रुपये है.
सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर का है लक्ष्य MG Motors इंडिया के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने बताया कि कंपनी ने भारत में बैटरी असेंबली प्लांट पर काम शुरू कर दिया है. कंपनी का मकसद भारतीय मोटर वाहन बाजार के लिए एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार पेश करने का है. अभी नए इलेक्ट्रिक वाहन के लिए प्लांट के ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस प्लांट के निर्माण में कंपनी को निवेश में 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आने की उम्मीद है. कंपनी बैटरी टेक्नोलॉजी में सुधार कर यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कार फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की दूरी तय कर सके.
ये हो सकते हैं फीचर्स नई MG ZS EV 2021 के फीचर्स की बात करें तो ये एमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हो सकती है. ये फीचर कंपनी MG Gloster एसयूवी में भी दे चुकी है. साथ ही इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया जा सकता है. नई एमजी जैडएस ईवी में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. साथ ही साथ बड़ा बैटरी पैक मिलने की भी उम्मीद है. इसकी मदद से ये कार सिंगल चार्ज 400 किलोमीटर तक की रेंज दे सके.
इनसे होगा मुकाबला MG ZS EV 2021 का भारतीय बाजार में टाटा नेक्सॉन ईवी और हुंडई कोना जैसी कारों से होगा. भारत में टाटा नेक्सॉन ईवी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक कार है. ऐसे में एमजी की इस नई कार को कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
Maruti Suzuki Swift नए अवतार में होगी लॉन्च, पहले से दमदार होगा इंजन टॉप 5 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार, जानिए क्या है कीमत और माइलेज