MG Electric Car: JSW-MG मोटर इंडिया ने हाल ही में हेक्टर (Hector), हेक्टर प्लस (Hector Plus) और एस्टर (Astor) के दाम में बढ़ोतरी की थी. अब कंपनी ने ZS EV की कीमत में भी इजाफा कर दिया है. एमजी मोटर्स ने इस गाड़ी पर 32 हजार रुपये तक बढ़ा दिए हैं. लेकिन कीमत में ये बढ़ोतरी कुछ ही वेरिएंट्स पर की गई है. इस बदलाव के साथ MG ZS EV की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 18.98 लाख रुपये हो गई है. वहीं इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 25.75 लाख रुपये तक है.


MG की इलेक्ट्रिक कार हुई महंगी


एमजी मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार की कीमत में बढ़ोतरी के बाद इसके डार्क ग्रे वेरिएंट की कीमत में 32 हजार रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं Essence डुअल-टोन आयोनिक आइवरी और 100-ईयर एडिशन की कीमत 31 हजार रुपये बढ़ गई है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के एक्सक्लूसिव प्लस डार्क ग्रे की कीमत में 30,200 रुपये और एक्सक्लूसिव प्लस डुअल-टोन आयोनिक आइवरी वेरिएंट्स में 30 हजार रुपये की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. वहीं इस ईवी के एंट्री-लेवल वेरिएंट्स एक्जिक्यूटिव और एक्साइट प्रो की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.



MG ZS EV की रेंज


एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार में 50.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिससे ये कार सिंगल चार्जिंग में 461 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. ये गाड़ी ADAS ऑटोनोमस लेवल-2 के फीचर के साथ आती है, जिससे ये कार 8.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड तक पहुंच जाती है. एमजी की ये ईवी चार कलर वेरिएंट्स के साथ भारतीय बाजार में शामिल है.


क्या बदल जाएगी MG ZS EV?


ब्रिटिश ऑटोमेकर ने पेरिस मोटर शो 2024 में ES5 एसयूवी रिवील की, जो कि यूरोपियन और चीनी बाजार में मिड-2025 में डेब्यू कर सकती है. वहीं एमजी की ये नई कार ZS EV की जगह ले सकती है. MG ZS EV को लॉन्च हुए करीब पांच साल हो चुके हैं. वहीं अब इस इलेक्ट्रिक कार की जगह कंपनी नई गाड़ी ला सकती है.


एमजी ES5 में 49.1 kWh का बैटरी पैक लगा मिल सकता है. कंपनी इस कार में इससे भी पावरफुल 62.2 kWh के बैटरी पैक के साथ भी गाड़ी लॉन्च कर सकती है. इस बैटरी पैक के साथ ये कार 425 किलोमीटर से लेकर 525 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. गाड़ी में जुड़ी फ्रंट एक्सेल मोटर से इस कार से 174 bhp की पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट हो सकता है.


यह भी पढ़ें


7-सीटर कार...गाड़ी में सनरूफ, Ranault की भारत के लिए बड़ी तैयारी, जानें कब दस्तक देगी नई Bigster


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI