नई दिल्ली: हेक्टर (Hector) की कामयाबी के बाद अब MG Motor (मॉरिज गैराज) ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखते हुए अपनी नई एसयूवी ZS EV को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे दो वेरिएंट में उतारा है. जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स, स्पेस और परफॉरमेंस तक बारे में.


डिजाइन और फील


अगर आप हुंडई कोना (KONA) को देखते हैं तो वो आपको डिजाइन के मामले में हटकर नजर आएगी. जबकि MG की नई ZS EV अपने सिंपल डिजाइन की वजह से बहुत ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाती. लेकिन इसकी फ्रंट ग्रिल आपको जरूर लुभा सकती है. सामने से, साइड से और पीछे से इसका डिजाइन ठीक-ठाक कहा जा सकता है. डिजाइन को प्रीमियम फील देने के लिए इसमें क्रोम का इस्तेमाल किया है.


इंटीरियर और स्पेस


नई ZS EV का इंटीरियर सिंपल और बहुत ही प्रैक्टिकल है. डैशबोर्ड का डिजाइन अच्छा है और यहां पर डबल स्टिचिंग लेदर के साथ सॉफ्ट टच मैटेरियल का इस्तेमाल इसे प्रीमियम फील देने के लिए किया है. केबिन पूरी तरह ब्लैक थीम पर बेस्ड है और यहां क्रोम का भरपूर इस्तेमाल किया गया है. स्पेस की बात करें तो इस गाड़ी में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है, पीछे वाली सीट पर एवरेज हाईट और बॉडी वाले तीन लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी. लेग रूम और हेडरूम के लिए जगह की कोई दिक्कत नहीं हैं. लेकिन पीछे बैठने वालों के लिए इसमें रियर AC वेंट्स और आर्म रेस्ट की कमी महसूस की जा सकती है.



फीचर्स


कंपनी ने इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगाया है जोकि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें फुल पैनोरामिक सनरूफ दिया है. केबिन में हवा को साफ करने के लिए PM 2.5 फिल्टर दिया है. इसके अलावा इसमें कीलेस एंट्री, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम , पावर-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट  और रेन-सेंसनिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.


कीमत और वेरियंट


MG मोटर्स ने नई ZS EV की कीमत पर एक बड़ा दांव खेला है, यह एसयूवी दो वेरियंट एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध है. इसके एक्साइट (Excite) वेरियंट की कीमत 20,88,000 रुपये रखी है जबकि एक्सक्लूसिव (Exclusive ) वेरियंट की कीमत 23,58,000 रुपये रखी है.


मिलेगा एक लाख रुपये का डिस्काउंट


कंपनी के मुताबिक जिन ग्राहकों ने नई ZS EV को 17 जनवरी रात 12 बजे तक बुक किया है उन्हें एक्साइट (Excite) वेरियंट 19,88,000 रुपये और (Exclusive ) वेरियंट 22,58,000 रुपये में मिलेगा. यानी पहले बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को एक लाख रूपये का डिस्काउंट मिलेगा. यह एसयूवी फेरिस वाइट, कोपनहेगन ब्लू और करंट रेड कलर में उपलब्ध है.


परफॉरमेंस


नई MG ZS EV में 44.5 kWh बैटरी पैक दिया है, साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कि 141 Bhp की पावर और 353 Nm टॉर्क जेनरेट करती है. फुल चार्ज होने के बाद यह 340 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है. सिर्फ 8 सेकंड्स में यह 0-100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ने में कामयाब रहती है.  यह सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. इसमें लगी बैटरी वॉटर और डस्ट प्रूफ है, खास बात यह यह है कि कंपनी ने नई ZS EV को   भारत में एक लाख किलोमीटर से ज्यादा टेस्ट किया है.



हैंडलिंग और राइडिंग काफी बढ़िया


परफॉरमेंस के मामले में यह बेहद दमदार है. गाड़ी की हैंडलिंग और राइडिंग क्वालिटी शानदार है. कैबिन शोर न के बराबर है, हाई स्पीड में भी रोड पर इसकी स्टेबिलिटी बरकरार रहती है. खराब रास्तों पर यह आसानी से निकल जाती है. इतना ही नही, 100 kmph की स्पीड क्रॉस करने पर भी कोई समस्या नही हुई.जबकि 120 से 130 kmph करने में कोई परेशानी नहीं आई. नई ZS EV को ड्राइव करना बेहद आसान है और आत्मविश्वास कम नहीं होता. इसमें sport, normal और eco जैसे मोड भी मिलते है. ड्राइविंग के दौरान मोड चेंज करते समय इसकी पावर का अहसास होता है.


चार्ज करना है आसान


नई MG ZS EV को 50 kW DC चार्जर की मदद 80 फीसदी तक चार्ज होने में सिर्फ 50 मिनट का समय लगता है. इसके अलावा AC फ़ास्ट चार्ज की मदद से 6 से 8 घंटे में यह फुल चार्ज हो जायेगी. वहीं अपनी ZS EV को किसी भी 15 एम्पियर सॉकेट से 16-17 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.



सेफ्टी फीचर्स


सेफ्टी के लिए ZS EV में 6 एयरबैग्स की सुविधा मिलती है, इसके अलावा इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, हिल स्टार्ट, डीसेंट कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग प्वाइंट्स, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर्स, TPMS पेडेस्टेरियन वार्निंग सिस्टम और रिअर फॉग लैंप्स जैसे बढ़िया फीचर मिलते हैं. यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है. इसी के चलते यह देश की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी साबित होती है.


नतीजा


जिस कीमत और फीचर्स के साथ MG ने नई ZS EV भारत में उतारा है उससे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह एक लम्बी पारी खेलने को तैयार है. इतना ही नहीं इसकी परफॉरमेंस भी निराश होने का मौका बिलकुल नहीं देती.



नई ZS EV का सीधा मुकाबला Hyundai Kona से होगा. फुल चार्ज होने के बाद यह 340 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है लेकिन असर ड्राइविंग कंडीशन में फुल चार्ज होने पर यह 280 से 300 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएगी, जो लोग रोजाना 50 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करते हैं, और उनके पास बजट की कोई दिक्कत नहीं है वो लोग नई ZS EV खरीदने का विचार कर सकते हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI