MG ZS Petrol SUV भारत में Astor के नाम से कर सकती है एंट्री, जानें क्या होगी कार की कीमत
MG ZS Petrol SUV का डिजाइन इसके इलेक्ट्रिक मॉडल की तरह हो सकती है. भारत में ये कार Astor के नाम से दस्तक दे सकती है.
MG Motor India ने भारत में हाल ही में MG Hector फेसलिफ्ट और MG Hector Plus के 7-सीटर एडिशन को लॉन्च किया था. वहीं अब कंपनी अपने प्रोडक्शन लाइन-अप को आगे बढ़ाते हुए इस साल अपनी इलेक्ट्रिक SUV MG ZS EV के पेट्रोल एडिशन को भारतीय बाजार में उतारेगी. Astor के नाम से हो सकती है लॉन्च अभी भारत में यह SUV इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के साथ अवेलेबल है और हाल ही में इसे अपडेट किया गया, जबकि इसकी ड्राइविंग रेंज भी बढ़ाई गई है. वहीं अब इसके एडिशन की चर्चाएं तेज हो गई हैं. MG ने इस मॉडल के लिए कोडनाम Model K तय किया है, जबकि एमजी ZS पेट्रोल को नए नाम के साथ मार्केट में उतार सकती है. पिछले साल कंपनी ने भारत में Astor नाम के लिए एक ट्रेडमार्क फाइल किया था. कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में ZS पेट्रोल को इसी नाम से लॉन्च किया जाएगा.
ये होगा डिजाइन ZS SUV का पेट्रोल एडिशन का डिजाइन इलेक्ट्रिक मॉडल से मिलता जुलता हो सकता है. ये कार 4,323 मिमी लंबी, 1,809 चौड़ी और 1,653 मिमी ऊंची है. SUV में 2,585 मिमी का व्हीलबेस है. इसके रियर में torsion बीम दिया गया है. एमजी की ये कार 215/55 आर17 मशीनीकट अलॉय व्हील से लैस है.
कीमत और मुकाबला MG ZS पेट्रोल एडिशन की कीमत करीब 12 से 16 लाख तक हो सकती है. भारत में लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स, मारुति एस-क्रॉस, रेनो कैप्चर और डस्टर से होगा.
ये भी पढ़ें
काम की खबर: महंगे पेट्रोल-डीजल के बीच CNG कारें बन रहीं सबकी पसंद, ये हैं कारण जेब में फिट, सड़क पर हिट, जाने आपके लिए कौन सी कार होगी बेहतर