MG Comet: फिर से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई एमजी कॉमेट, इसी महीने होगी लॉन्च
इस कार का मुकाबला देश में टाटा टिआगो ईवी से होगा, जिसमें 19 kWh और 24 kWh ka लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है, जो क्रमशः 250 किलोमीटर और 320 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देने में सक्षम है.
MG Motors: वाहन निर्माता कंपनी एमजी (MG Motors) देश में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट (MG Comet EV) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. हाल ही में इस एक बार फिर से गुरुग्राम में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया, जिसमें यह कार बहुत कलरफुल अवतार में नजर आ रही थी.
कब होगी लॉन्च
एमजी कॉमेट ईवी एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है. यह कार ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली वूलिंग एयर ईवी का रिबैज वर्जन है. भारत में यह एमजी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है. इसकी लॉन्चिंग इसी अप्रैल महीने में होने की संभावना है. इस कार का भारतीय बाजार में टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से मुकाबला होगा.
कैसा होगा पावरट्रेन?
एमजी कॉमेट में 25kWh बैटरी पैक के साथ 38 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करने वाला एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की उम्मीद है, जिसे फ्रंट एक्सेल पर प्लेस किया जाएगा. इसमें 150 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलने की संभावना है. मीडिया क रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमजी कॉमेट, एक छोटी कार होने के बाद भी एक प्रीमियम मॉडल होगी. इसकी कीमत टाटा टिआगो ईवी के शुरुआती मॉडल से अधिक होगी, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम 10 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
टाटा टिआगो ईवी से होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला देश में टाटा टिआगो ईवी से होगा, जिसमें 19 kWh और 24 kWh ka लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है, जो क्रमशः 250 किलोमीटर और 320 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देने में सक्षम है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 11.9 लाख रुपए तक जाती है.