Small Electric Vehicle: स्विट्जरलैंड की माइक्रो मोबिलिटी सिस्टम्स नामक एक ईवी निर्माता कंपनी ने एक बहुत ही सुन्दर और छोटे इलेक्ट्रिक वाहन को तैयार किया है. इस वाहन का डिजाइन ऐसा है कि, जो कोई भी देखता है बस देखता ही रह जाता है. इसका कार का आकार टाटा नैनो से छोटा है, लेकिन इसे एक कार नहीं कहा जा है. कंपनी ने इसके डिजाइन को बाइक और कार के डिजाइन को मिलाकर तैयार किया है. यह अपने आप में बहुत अनूठी कलाकारी लगती है. इसके फीचर्स और लुक को देखकर लोग आकर्षित हो रहे हैं. 


मिली भारी बुकिंग


कंपनी ने अभी इस कार का इस फुल स्टेज प्रोडक्शन शुरू नहीं किया है, लेकिन फिर भी यह लोगों को इतनी पसंद आई है कि इसके लिए 30 हजार से अधिक प्री बुकिंग हो चुकी है. इस टू सीटर वाहन में एक ही डोर है जो फ्रंट से खुलता है, यह भी बहुत आकर्षक है. इसमें बेहद कम जगह होते हुए भी ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं.


 


वजन और रेंज


कंपनी की वेबसाइट की मानें तो इस टू सीटर वाहन में केवल 28 लीटर का ट्रंक स्पेस है. लेकिन इसमें एक कार की तरह चार व्हील्स दिए गए हैं. यह केवल 535 किलोग्राम भारी है. इसके लिए एक फुल चार्ज पर 235 किलोमीटर तक चलने का दावा किया गया है, जबकि इसके बेज मॉडल की रेंज 115 किलोमीटर है. इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है.


 


कीमत और डिलीवरी


यह एक सिटी राइड कार है, जिसे यूरोप में क्लास एल/9 व्हीकल कैटेगरी में शामिल किया गया है, यानि यह असल में एक क्वैड्रीसाइकिल है, लेकिन इसका डिजाइन एक कॉम्पैक्ट कार की तरह है. इसके अधिकतर पार्ट्स का निर्माण यूरोप में हुआ है. स्विट्ज़रलैंड में इसकी शुरुआती कीमत 15,340 डॉलर यानी करीब 12 लाख रुपये तय की गई है, जबकि यूरोप में यह ग्राहकों को 13,400 डॉलर की शुरुआती कीमत पर मिलेगी. कुछ ही समय में स्विट्जरलैंड इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी, जबकि यूरोप में इसके बाद इसे डिलीवर किया जाएगा. इसका उत्पादन कंपनी के इटली के त्युरीन स्थित प्लांट में होगा. कंपनी इसकी उत्पादन क्षमता बढ़ाने का प्रयास कर रही है.



यह भी पढ़ें :- भारत में बंद हुई किआ कार्निवल की बिक्री, जानें क्या है वजह


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI