भारत की सबसे पॉपुलर कार कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी Punch का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. लॉन्च से पहले ही इसने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर ली हैं. Tata की H2X कॉन्सेप्ट पर बेस्ड इस एसयूवी को कंपनी ने डीलरशिप पर भी पहुंचाना शुरू कर दिया है. वहीं हाल ही में कंपनी ने इसका टीजर जारी किया, जिससे इसके डिजाइन के अलावा इसके कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है. आइए जानते हैं इसकी कितनी कीमत हो सकती है. 


इन धांसू फीचर्स से होगी लैस
Tata Punch में हैरियर जैसा खास Terrain Mode दिया गया है, जिसकी मदद से ये गाड़ी किसी भी तरह के इलाके में जा सकेगी. ये मोड्स खराब सड़कों पर बदले हुए थ्रॉटल रिस्पॉन्स के साथ मदद करेंगे. साथ ही ईको और स्पोर्ट सहित ड्राइव मोड होंगे. अगर इंजन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल वाला सिर्फ एक ही इंजन ऑप्शन मिलेगा. ये इंजन अल्ट्रोज़ और टियागो में भी यूज किया गया है. जबकि ड्राइव मोड के ड्राइविंग के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाते हैं. 


इतनी हो सकती है कीमत
Tata की माइक्रो एसयूवी Punch में कोई डीजल इंजन नहीं दिया जाएगी. लेकिन बाद में हम वही टर्बो पेट्रोल देख सकते हैं जो हाल ही में अल्ट्रोज़ को भी मिला था. साथ ही बाद में हमें इसका AMT ऑटोमैटिक वर्जन भी देखने को मिल सकता है. उम्मीद की जा रही है कि इस छोटी एसयूवी की शुरुआती कीमत पांच लाख रुपये के आस-पास हो सकती है.  


हुंडई कैस्पर भी होगी लॉन्च
मानाज रहा है कि कंपनी टाटा पंच को जल्द लॉन्च कर सकती है. पंच ग्राहकों के लिए एक दिलचस्प विकल्प हो सकती है. वहीं हुंडई की माइक्रो एसयूवी कैस्पर भी कुछ दिनों पहले सामने आई थी. पंच के बारे में अधिक जानकारी के लिए बने रहें क्योंकि हम आपको इसके लॉन्च के और अधिक डिटेल्स लाएंगे.


ये भी पढ़ें


MG Astor First Look Review: जल्द लॉन्च होने वाली इस कॉम्पैक्ट SUV में क्या है खास, जानें डिटेल


Hyundai Casper इस देश में हुई लॉन्च, माइक्रो SUV में मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI