Hero 100 cc Bikes: भारत में दोपहिया वाहनों के सेगमेंट में 100 सीसी इंजन वाली मोटरसाइकिल्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. ऐसी बाइक बनाने वाली कंपनियों में Hero MotoCorp, TVS Motors और Bajaj Auto जैसे नाम शामिल हैं. इस सेगमेंट में इनके कई मॉडल्स बाजार में मौजूद हैं. आज हम बात करने वाले हैं 100 सीसी इंजन के सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प 3 ऐसी बाइक के बारे में जो बहुत ही जबर्दस्त माइलेज देती हैं. इनमें Hero Splendor Plus, Hero Splendor Plus Xtec, Hero HF Deluxe, Hero HF 100 शामिल हैं. ऐसे में यदि आप भी एक बढ़िया माइलेज देने वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो आप इनमें से अपने लिए एक बेहतरीन विकल्प चुन सकते हैं. 


Hero HF 100


हीरो एचएफ 100 कंपनी की सबसे किफायती बाइक है और यह केवल एक ही वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध है. आप इस बाइक को दो कलर ऑप्शंस में चुन सकते हैं. हीरो एचएफ 100 की दिल्ली एक्स शोरूम में शुरुआती कीमत 55,768 रुपये है, जबकि इसकी ऑन रोड कीमत 67,573 रुपये की पड़ती है. कंपनी के दावे के अनुसार यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 83 किलोमीटर तक चल सकती है. 


Hero HF Deluxe


100 cc के सेगमेंट में हीरो एचएफ डीलक्स बहुत ही लोकप्रिय बाइक है. यह बाइक कुल चार वेरिएंट्स में आती है और यह 8 रंगों के विकल्प में मौजूद है. हीरो एचएफ डीलक्स की बेस मॉडल के लिए दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 60,308 है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 65,938 रुपये है. हीरो की यह बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर की ARAI प्रमाणित माइलेज देती है.


Hero Splendor Plus


हीरो स्प्लेंडर प्लस पिछले काफी समय से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. 100 सीसी के सेगमेंट में आने वाली यह बाइक बाजार में कुल 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इस बाइक की बेस मॉडल के लिए दिल्ली एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 71,176 रुपये है. जबकि इस बाइक का टॉप वेरिएंट 75,446 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. कंपनी के दावे के अनुसार हीरो स्प्लेंडर प्लस 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का ARAI प्रमाणित माइलेज देती है.


यह भी पढ़ें :- एक ही प्राइस रेंज में आते हैं टाटा सफारी और हुंडई अल्काजार के बेस वेरिएंट्स, जानिए कौन सी कार है बेस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI