Car Care Tips: बहुत से लोगों की अपनी गाड़ी से कम माइलेज मिलने की शिकायत रहती है, साथ ही पेट्रोल और डीजल के दामों के बढ़ने से ऐसे ग्राहकों की जेब पर भी और अधिक बोझ बढ़ गया है. ऐसे में यदि आप भी अपनी गाड़ी के कम माइलेज से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी गाड़ी से अधिक माइलेज पा सकते हैं. 


स्पीड पर रखें ध्यान


गाड़ी की रफ्तार से उसके माइलेज पर असर पड़ता है, गाड़ी को जितनी तेजी स्पीड में दौड़ाया जाएगा, उसका माइलेज उतना ही घटेगा. इसलिए जब भी गाड़ी चलाएं तो उसे एक सामान्य स्पीड में ही चलाएं और कोशिश करें कि टॉप गियर में इसकी स्पीड 80 kmph से अधिक न हो. इससे इंजन पर दबाव कम होगा और आपको बढ़िया माइलेज प्राप्त होगा. 


क्रूज़ कन्ट्रोल का करें प्रयोग 


जब भी आप अपनी कार को हाईवे पर ड्राइव करें तो आप इसके लिए क्रूज कंट्रोल फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे गाड़ी की स्पीड बार बार कम ज्यादा नहीं होती है, और गाड़ी एक समान स्पीड पर चलेगी, जिससे आपको गाड़ी में अच्छा माइलेज मिलेगा.


ब्रेकिंग में करें सुधार  


गाड़ी चलाते समय आपको बार-बार ब्रेक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके के लिए  आप अपनी गाड़ी अन्य वाहनों से उचित दूरी पर रखकर चल सकते हैं. इसके लिए गाड़ी को अपनी नियंत्रित स्पीड में रखें. इससे गाड़ी से अधिक माइलेज मिलेगा.  


टायर प्रेशर रखें मेंटेन


गाड़ी के माइलेज में टायर प्रेशर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसलिए गाड़ी के टायर में एयर प्रेशर को हमेशा मेंटेन रखें. इसके लिए समय समय पर टायर प्रेशर को चेक करवाते रहें.


एसी कम इस्तेमाल करें


गाड़ी ने एसी चलाने पर फ्यूल की खपत बढ़ जाती है. इसलिए कोशिश करें कि गाड़ी में एसी का कम से कम इस्तेमाल करें. खासकर रात के समय ड्राइविंग करते हुए खिड़की के शीशे को थोड़ा डाउन करके ठंडी हवा ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Know Your Car: माइलेज के मामले में, मारुति की इस कार के आगे अच्छी-अच्छी गाड़ियां भरती हैं पानी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI