अनुराग कश्यप के बाद अब मिलिंद देवरा ने खरीदी Mahindra की ये EV, कीमत से रेंज तक जानें सब
Milind Deora Buys Mahindra BE 6: मिलिंद देवरा ने ईवी के साथ फोटो पोस्ट करते हुए इसे गर्व का क्षण बताया और साथ ही लिखा कि महिंद्रा की ये कार ग्लोबल इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों को टक्कर दे सकती है.

Milind Deora Buys Mahindra BE 6: पिछले साल के आखिर में लॉन्च हुई महिंद्रा एंड महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों को खूब सराहा जा रहा है. अब कंपनी की इन दोनों कारों की डिलीवरी शुरू हो चुकी है. हाल ही में फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप को XEV 9e कार डिलीवर की गई थी, जिसके बाद अब राजनेता मिलिंद देवरा को उनकी Mahindra BE6 की चाबी मिल गई है.
Mahindra BE 6 को 18.90 लाख रुपये और XEV 9e को 21.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. मार्केट में इन कारों की टक्कर टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही भविष्य में आने वाली टेस्ला कारों से हो सकती है.
मिलिंद देवरा ने खरीदी महिंद्रा की ये EV
शिवसेना नेता और राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवरा ने Mahindra BE6 के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए इसे एक गर्व का क्षण बताया. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि महिंद्रा ने इनोवेशन करके ऐसी कार बनाई है जो ग्लोबल इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों को टक्कर दे सकती है.
Excited to receive my Made in India @Mahindra_Auto BE.06 electric vehicle! It’s a proud moment to see Indian companies innovating & competing with global majors in the EV space.
— Milind Deora | मिलिंद देवरा (@milinddeora) March 11, 2025
A step towards a greener, self-reliant future!@makeinindia#MakeInIndia pic.twitter.com/CvM72FLBNn
कीमत और रेंज
इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग बड़े बैटरी पैक वाले वैरिएंट के लिए हुई है, जिसमें 73 फीसदी हिस्सा टॉप एंड पैक 3 के लिए है. महिंद्रा BE 6 के इस बड़े बैटरी पैक वाले वेरिएंट की कीमत 26.90 लाख रुपये है. वहीं महिंद्रा XEV 9e के टॉप वैरिएंट (79 kWh) की कीमत 31.50 लाख रुपये है.
महिंद्रा की ईवी में बड़े बैटरी पैक 79 kWh के मॉडल की रेंज भी ज्यादा है. BE 6 इस बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्जिंग में 656 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. वहीं XEV 9e एक बार चार्ज करने पर 682 किलोमीटर की रेंज देती है. इसके साथ ही ये गाड़ियां बैटरी पैक के लिए लाइफटाइम वारंटी के साथ मार्केट में लाई गई हैं. इसके अलावा महिंद्रा XEV 9e कार अंदर से XUV700 की तरह लगती है और गाड़ी में नया स्टीयरिंग व्हील लगाया गया है. इस गाड़ी में 19-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं.
यह भी पढ़ें:-
कितनी डाउन पेमेंट पर आपको मिल जाएगी Tata की ये शानदार कार? यहां जानें EMI का पूरा हिसाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

