MINI Cooper: लग्जरी कार निर्माता कंपनी मिनी कूपर इंडिया ने अपनी दो गाड़ियों की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार इन दोनों गाड़ियों को कंपनी 24 जुलाई 2024 को आधिकारीक रूप से देश में लॉन्च करेगी. कंपनी ने अपनी नई कार MINI Cooper S के साथ ऑल-इलेक्ट्रिक MINI Countryman की भी प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू की है. मिनी कूपर एस 5वीं जनरेशन कार जो 3 दरवाजों के साथ आती है.


यहां होगी बुकिंग


मिनी कूपर एस और ऑल इलेक्ट्रिक मिनी कंट्रीमैन की बुकिंग कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट shop.mini.in पर जाकर बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऑफलाइन भी कंपनी के अधिकृत मिनी डीलरशिप पर जाकर कार को बुक कर सकते हैं.


मिनी कूपर एस


कंपनी ने अपनी इस कार में दमदार इंजन प्रदान कराया है. इस कार में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पैट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 178 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 280 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. वहीं इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर कैमरा, क्रूज कंट्रोल, किलेस स्टार्ट एंड स्टॉप बटन जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं.


मिनी ऑल इलेक्ट्रिक कंट्रीमैन


कंपनी की इस नई इलेक्ट्रिक कार में सिंगल और डबल मोटर जैसे दो पावरट्रेन ऑप्शन मिलेंगे. इसके अलावा इस कार में 66.45 किलोवॉट का बैटरी पैक मिलेगा. कंपनी के अनुसार ये कार एक बार चार्ज पर करीब 462 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी.


इसके अलावा इस कार में एक बड़ा टच्सक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. साथ ही इसमें लेवल 2 एडीएएस सिस्टम के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे धांसू फीचर्स मिल जाएंगे. वहीं इस कार की कीमत की बात करें तो कंपनी इस कार को करीब 60 से 65 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है.


वहीं मिनी कूपर एस की कीमत 55 लाख रुपये एक्स शोरूम रहने की संभावना है. हालांकि इसकी पुष्टि 24 जुलाई को लॉन्च के समय हो जाएगी.


यह भी पढ़ें: 7 Seater cars: फैमली के लिए बेस्ट हैं ये 7 सीटर कारें, Mahindra XUV700 को देती हैं टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI