Mini Cooper SE EV Charged Edition: वाहन निर्माता कंपनी मिनी इंडिया ने कूपर एसई ईवी का चार्ज्ड एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 55 लाख रुपये रखी गई है. इसकी कीमत इसके स्टैंडर्ड मॉडल से 1.5 लाख रुपये ज्यादा है. यह पूरी तरह से सीबीयू यूनिट के तौर पर भारत में आएगी, हालांकि इसकी केवल 20 यूनिट्स ही उपलब्ध होगी.


मिनी कूपर एसई चार्ज्ड एडिशन का एक्सटीरियर 


मिनी कूपर के चार्ज्ड एडिशन को केवल चिली रेड कलर में रूफ, विंग मिरर, लाइट सराउंड, हैंडल और व्हाइट फिनिश लोगो में पेश किया गया है. इसमें बोनट, टेलगेट और दरवाज़ों पर पीली धारियों से सजी मैट रेड धारियां भी दी गई हैं. इसमें पीले रंग के एक्सेंट के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो स्टैंडर्ड मिनी कूपर एसई में भी मिलता है. 


इंटीरियर और स्पेसिफिकेशन 


इंटीरियर के साथ-साथ फीचर लिस्ट को भी स्टैंडर्ड कूपर एसई के समान रखा गया है. इसमें पीले रंग के एक्सेंट के साथ 8.8-इंच की टचस्क्रीन और 5.5-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक फुल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है. चार्ज्ड एडिशन में टॉगल स्विच और मीडिया कंट्रोल के लिए एक ही राउंड यूनिट टचस्क्रीन दिया गया है. 


पावरट्रेन


चार्ज्ड एडिशन के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 184hp पॉवर और 270Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 32.6kWh बैटरी पैक से जोड़ा गया है. इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है. यह कार 0-100kmph की स्पीड केवल 7.3 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 150kmph है. कंपनी का दावा है कि कूपर एसई में 270 किमी तक की डब्ल्यूएलटीपी-प्रमाणित रेंज मिलेगी. इसे 50 किलोवाट के डीसी फास्ट चार्जर के जरिए 36 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसके साथ स्टैंडर्ड 11kW वॉलबॉक्स चार्जर मिलेगा, जिससे इसे 2 घंटे 30 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि 2.3kW चार्जर से इसे 9 घंटे 43 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. 


किससे होगा मुकाबला 


मिनी कूपर एसई का बाज़ार में सीधे तौर पर किसी से मुकाबला नहीं होता है, हालांकि कीमत के लिहाज से इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, वोल्वो एक्ससी 40 रिचार्ज और किआ ईवी 6 जैसी कारों से होता है.


यह भी पढ़ें :- टोयोटा ने भारत में किया रुमियन एमपीवी को अनवील, अर्टिगा वाले पावरट्रेन से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI