Mini Cooper Car: लिमिटेड एडिशन में आएगी मिनी कूपर कनवर्टिबल, कंपनी बेचेगी सिर्फ 999 कारें
घरेलू बाजार में मिनी कूपर कार का मुकाबला होंडा सिविक 2022, सेव्रोलेट बोल्ट 2023 फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई, किआ सोल, माज्दा एमएक्स-5 जैसी शानदार कारों से होता है.
Mini Cooper Convertible EV: एक के बाद एक कार निर्माता कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड के चलते अपनी कारों को इलेक्ट्रिक एडिशन में लाने के लिए तैयारी में लगी हुई हैं. अब दिग्गज कार निर्माता कंपनी मिनी भी अपनी मिनी कूपर को कन्वर्टिबल एडिशन के साथ ही, इसे इलेक्ट्रिक रूप में लाएगी. जिसकी जानकारी कंपनी दे दी है. लेकिन कंपनी इस कार के केवल 999 यूनिट्स की ही बिक्री करेगी. इस कार में क्या कुछ देखने को मिलेगा? इसकी जानकारी हम आगे देने जा रहे हैं.
डिजायन
इस नई कन्वर्टेबल कार के डिजाइन की बात करें तो, इसकी ग्रिल और ORVMs पर काले रंग के एक्सेंट, फॉक्स ग्रिल के साथ ड्यूल-टोन बॉडी, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ सर्कुलर अडैप्टिव एलईडी हेडलाइट्स, नैरो एयर डैम के अलावा इसके किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, डोर-माउंटेड ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इस कार की फ्रंट ग्रिल और S लेटर की जगह एक नया 'E' बैज इसे अलग लुक देता है.
पावर पैक
इस कार में 50kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया जायेगा, जो 184bhp की अधिकतम पावर और 270Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा. वहीं ये इलेक्ट्रिक हैचबैक केवल 7.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप-स्पीड 150 किमी/घंटा है. सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 235 से 270 किमी तक की होगी.
फीचर्स
फीचर्स के मामले में इस कार में थोड़ा बदलाव देखने को मिलता है, यानि इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की जगह हेड-अप डिस्प्ले और इसके सेंटर में गोला आकर में टचस्क्रीन दी गयी है. इसके आलवा हीटेड स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस फोन चार्जर, रिमोट लॉक/अनलॉक फीचर के साथ सेफटी फीचर के तौर पर 360-डिग्री-व्यू कैमरा और मल्टिपल एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं.
कीमत
इसकी कीमत क्या होगी? और कब इसे बिक्री के लिए मार्केट में उतारा जायेगा? इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. इसके मौजूदा वेरिएंट की शुरुआती कीमत 50.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
इनसे होता है मुकाबला
घरेलू बाजार में इस कार का मुकाबला होंडा सिविक 2022, सेव्रोलेट बोल्ट 2023 फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई, किआ सोल, माज्दा एमएक्स-5 जैसी शानदार कारों से होता है.