गाड़ी चलाना इतना मुश्किल काम नहीं है. लेकिन कई बार हमारी थोड़ी सी चूक से बड़ी दुर्घटना होने की आशंका रहती है. गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन से सबसे ज्यादा ध्यान भटकता है. यह बात पिछले दिनों किए गए एक सर्वे में सामने आई, जिसमें शामिल प्रमुख मेट्रो शहरों के लोगों में से 97 प्रतिशत लोगों ने इसे देश में दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण माना.


यातायान नियमों की नहीं ज्यादा जानकारी
सर्वे से यह बात भी पता चली कि भारतीय सड़कों का उपयोग करने वालों में यातायात नियमों के बारे में जागरूकता की कमी है. सर्वे में इसका भी खुलासा हुआ कि ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट से संबंधित सवाल पूछे जाने पर मात्र छह फीसदी लोगों ने 50 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए.


इन शहरों में हुआ सर्वे
सर्वेक्षण के तहत छह मेट्रो शहरों (दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद) में साल 2020 के दूसरे हिस्से में कुल 1561 लोगों से सवाल पूछे गए. इसमें यह भी पाया गया कि छह शहरों में कोलकाता और चेन्नई में सबसे आदर्श सड़क उपयोगकर्ता हैं.


ड्राइविंग के दौरान मोबाइल यूज है खतरनाक
सर्वे के मुताबिक मोबाइल फोन एक वास्तव में ध्यान भंग करने वाला है. इसमें कहा गया है कि तीन में से एक व्यक्ति का मानना था कि उनके शहर में यातायात की स्थिति बेहद खराब से होती है. 97 फीसदी लोगों का मानना है कि मोबाइल फोन के उपयोग के कारण 'वाहन चलाते समय ध्यान भंग होता है और 81 फीसदी सोचते हैं कि 'आक्रामक ड्राइविंग' देश में दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण है. औसतन, लगभग आधे यात्रियों ने आदर्श व्यवहार प्रदर्शन नहीं करना स्वीकार किया जिसमें अनुपालन, सावधानी और करुणा का पालन करना होता है.


ये भी पढ़ें


स्मार्टफोन में ऐसे डाउनलोड करके दिखाएं ड्राइविंग लाइसेंस, नहीं कटेगा आपका चालान


कोरोना काल में घर पर कैसे करें अपनी कार की क्लीनिंग? जानिए बेस्ट तरीका


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI