भारत में सस्ती होने वाली हैं मोटरसाइकिल, बजट 2025 में निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान
Custom Duty On Motorcycles Decrease: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में कई बड़े ऐलान किए हैं. इस बार के बजट में मोटरसाइकिल पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 20 फीसदी तक घटा दिया गया है.

Auto Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश कर दिया है. वित्त मंत्री ने इस बार के बजट में मध्यम वर्ग को राहत देने वाले कई ऐलान किए हैं. इस बजट में बताया गया कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सस्ते होने वाले हैं क्योंकि सरकार ने लिथियम आयन बैटरी पर लगने वाली बेसिक कस्टम ड्यूटी हटा दी है. इसके साथ ही मोटरसाइकिल्स की कीमत भी कम होने वाली हैं. सरकार ने बाइक्स पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में 20 फीसदी तक की कटौती की है.
Motorcycles पर घट गई कस्टम ड्यूटी
भारत सरकार ने मोटरसाइकिल पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में भारी गिरावट की है, जिससे बाइक्स की इनपुट कॉस्ट कम होगी और एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही डॉमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग भी ज्यादा होगी. जब भारत में ही ज्यादातर मोटरसाइकिल बनकर तैयार होंगी, तब इन बाइक्स पर लगने वाले टैक्स में भी कमी आएगी.
- वो मोटरसाइकिल, जिनमें 1600 cc से कम का इंजन लगा है और जिन्हें पूरी तरह से विदेश में बनाकर तैयार किया गया है. इन मोटरसाइकिल पर पहले 50 फीसदी टैक्स लगाया जाता था, जिसे अब घटाकर 40 फीसदी कर दिया गया है.
- वहीं SKD वो मोटरसाइकिल जिनके इंजन तो विदेश में ही बनाकर तैयार किए गए हैं, लेकिन बाइक के बाकी पार्ट्स को भारत में एसेंबल किया जाता है, इन मोटरसाइकिल पर टैक्स को 25 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दिया गया है.
- वहीं 1600 cc की रेंज में वो मोटरसाइकिल, जिनके सभी पार्ट्स विदेश से भारत आते हैं. लेकिन बाइक को ऊपर से नीचे तक पूरी तरह से भारत में ही एसेंबल किया जाता है. इन बाइक्स पर टैक्स 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है.
- 1600 cc इंजन या इससे ज्यादा की कैपेसिटी रखने वाली बाइक पर भी टैक्स में कमी आई है. इसमें CBU मोटरसाइकिल के लिए टैक्स 50 फीसदी से 30 फीसदी कर दिया गया है.
- वहीं Semi-knocked down (SKD) मोटरसाइकिल के लिए टैक्स में पांच फीसदी की कटौती की गई है. इन बाइक्स पर पहले 25 फीसदी टैक्स लगता था जो कि अब 20 फीसदी लगेगा.
- Completely knocked down (CKD) मोटरसाइकिल पर पहले 15 फीसदी टैक्स लगता था जो कि अब 10 फीसदी लगा करेगा.
यह भी पढ़ें
OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ गई रेंज, नई कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च हुए Gen 3 EV
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

