Mohammed Siraj buy New Car: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने घर एक शानदार गाड़ी लेकर आए हैं. मोहम्मद सिराज की इस नई लग्जरी गाड़ी की कीमत करोड़ों में है. सिराज ने सेंटोरिनी ब्लैक रंग की रेंज रोवर कार खरीदी है. सिराज इस कार का ऑटोबायोग्राफी लॉन्ग-व्हील बेस (LWB) मॉडल अपने घर लेकर आए हैं. सिराज ने अपनी नई कार की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
क्या है सिराज की लग्जरी कार की कीमत?
भारतीय बाजार में रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी LWB की एक्स-शोरूम प्राइस 2.39 करोड़ रुपये है. इस कार को कस्टमाइज कराया जा सकता है, जिसके बाद इस लग्जरी कार की कीमत में बदलाव देखने को भी मिल सकता है. ये कार 3.0 लीटर डीजल इंजन और 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन दोनों वेरिएंट में ही मार्केट में उपलब्ध है. इस कर के इंजन के साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जुड़ा है.
रेंज रोवर के फीचर्स
ऑटोमेकर्स लैंड रोवर की रेंज रोवर हाई प्राइस टैग वाली कार है. ये कार ऑल-व्हील ड्राइव के लिए जानी जाती है. इस कार को कई ड्राइविंग मोड्स में चलाया जा सकता है. इस एसयूवी को हीट और कूल 24 तरीके से किया जा सकता है. इस गाड़ी में रियर व्यू मिरर, एक डॉमेस्टिक प्लग सॉकेट और एक पावर्ड जेस्चर टेलगेट भी लगी है.
लैंड रोवर की इस लग्जरी एसयूवी में 13.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटनेमेंट सिस्टम लगा है. इसके साथ ही 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी इस गाड़ी में दिया गया है. इस गाड़ी के दरवाजे काफी आराम के साथ बिना आवाज के बंद हो जाते हैं. इस कार में बिना चाबी के ही अंदर जाया जा सकता है.
रेंज रोवर की परफॉर्मेंस
रेंज रोवर के डीजल पावरट्रेन से 346 bhp की पावर मिलती है और 700 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. वहीं पेट्रोल पावरट्रेन के साथ इस कार से 393 bhp की पावर मिलती है और 550 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. डीजल पावरट्रेन के साथ इस कार को 0 से 100 kmph की रफ्तार तक पहुंचने में 6.3 सेकंड का समय लगता है. वहीं पेट्रोल इंजन में ये कार केवल 5.9 सेकंड में ही ये रफ्तार पकड़ लेती है.
ये भी पढ़ें
Fire Accident: धूं-धूं जलकर खाक हुईं लग्जरी गाड़ियां, BMW से Audi तक की कारों का ये हुआ अंजाम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI