(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Monarch Tractor: कृषि क्षेत्र में सुधार करने के लिए पहला स्मार्ट ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी ने दी भारत में दस्तक
भारत में मोनार्क की सहयोगी बनी कंपनी इनसाइट, AI कैमरे से प्रयुक्त मशीनें बनाती है. इस पार्टनरशिप का उद्देश्य मोनार्क की भारत के कृषि बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने की हो सकती है.
Monarch Tractor: ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी मोनार्क ट्रैक्टर (Monarch Tractor) ने अब भारतीय बाजार में भी दस्तक दे दी है. हैदराबाद में कंपनी का पहला ऑफिस खोला गया है. गौरतलब है कि मोनार्क ट्रैक्टर, दुनिया का पहला पूरी तरह इलेक्ट्रिक स्मार्ट ट्रैक्टर बना चुकी है. मोनार्क ट्रैक्टर ने एक ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने वाली स्वदेशी कंपनी इनसाइट (Einsite) से समझौता भी किया है, जिसके साथ मिलकर मोनार्क भारत में ऑटोनॉमी का मॉडल तैयार करेगी.
मोनार्क दुनिया का पहला फुली इलेक्ट्रिक स्मार्ट ट्रैक्टर (Fully Electric Smart Tractor) बना चुकी है जो सेल्फ ड्राइविंग तकनीक के साथ आती है. विश्व भर में ऑटोनॉमस ड्राइव टेक्नॉलजी के चलन का दौर चल रहा है और बहुत सी बड़ी कंपनियां इस टेक्नोलॉजी पर अपना ध्यान फोकस कर रही हैं. ऐसे में कृषि क्षेत्र के वाहन भी इसके अंतर्गत आ गए हैं. अमेरिकी कंपनी मोनार्क समझती है कि तकनीक की मदद से कृषि के क्षेत्र में सुधार लाया जा सकता है जिससे इस क्षेत्र में बड़े बदलाव लाना संभव है, जिससे प्रोडक्शन, सेफ्टी और इस क्षेत्र में कमाई को सुधारा जा सकता है.
मोनार्क के को-फाउंडर और सीईओ प्रवीण पेनमेत्सा का कहना है कि उनकी कंपनी इनसाइट के सहयोग से भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकती है. उन्होंने बताया कि कंपनी का लक्ष्य भारत में कृषि क्षेत्र को पहले से साफ सुथरा, कार्यकुशल और आर्थिक रूप से ज्यादा सक्षम बनाना है. इस कृषि मॉडल के सुधार हेतु कंपनी भारत के युवा किसानों से जुड़ना चाहती है. इसके लिए कंपनी इनसाइट की एक्सपर्टीज की मदद से भारत में अपने ऑपरेशंस को तेज करना चाहती है.
भारत में मोनार्क की सहयोगी बनी कंपनी इनसाइट, अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कैमरे से प्रयुक्त मशीनें बनाती है. इस पार्टनरशिप का उद्देश्य मोनार्क की भारत के कृषि बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने की हो सकती है.
यह भी पढ़ें :-