सड़क पर दौड़ाएं या समंदर में डुबोएं! खूब वाहवाही लूट रहा ये वाटरप्रूफ इलेक्ट्रिक स्कूटर
Waterproof Electric Scooter: इन दिनों एक स्कूटर की खूब चर्चा हो रही है, जिसे पानी में चाहे जैसे इस्तेमाल किया जा सकता है. इस वाटरप्रूफ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कई वीडियोज वायरल हो चुकी हैं.
Waterproof Electric Scooter: देश के कई राज्यों में इस वक्त बारिश का दौर जारी है. मानसून वैसे तो काफी खूबसूरत लगता है, लेकिन जब इस मौसम में सड़कों पर पानी भरना शुरू हो जाता है तो टू-व्हीलर तो क्या फोर-व्हीलर्स तक भी खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं. ज्यादा पानी में गाड़ी का साइलेंसर डूब सकता है और इसके रास्ते पानी इंजन तक पहुंच सकता है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स भी बारिश में रिस्की हो जाते हैं.
ऐसे में हम आपको एक ऐसे वाटरप्रूफ इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूरी तरह वाटरप्रूफ हैं. यानी इसका मतलब यह है कि आप इस वाटरप्रूफ इलेक्ट्रिक स्कूटर को पानी में जैसे चाहें वैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
यूट्यूबर ने समंदर में चलाया था स्कूटर
यह स्कूटर Ola Electric Scooter S1 Pro है, जिसके पानी में डूबने वाले कई वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं. पिछले साल यूट्यूबर Aki D Hot Pistonz ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को समंदर में चलाया था. इसकी वीडियो भी काफी वायरल हुई थी.
View this post on Instagram
Ola Electric Scooter की रेंज और कीमत
ओला S1 प्रो का सेकेंड जनरेशन मॉडल आ चुका है और फर्स्ट जनरेशन मॉडल 12 कलर ऑप्शन में आता है. ये स्कूटर 2.9 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है. टॉप स्पीड की बात की जाए तो ये 116 किमी प्रति घंटे तक की है. सिगंल चार्ज पर ये 181 किमी तक रेंज देता है, जिसमें 7 इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है. इसमें चार्जिंग और राइडिंग से जुड़ी कई डिटेल मिलती हैं.
इसके अलावा एंकरिंग सेटअप में 220mm फ्रंट डिस्क और 180mm रियर रोटर शामिल है. अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और मॉडल की बात करते हैं. आप नीचे दी गई कीमत और मॉडल की पूरी लिस्ट देख सकते हैं.
- S1 Pro की कीमत 1 लाख 33 हजार 999 रुपये है
- S1 Air: की कीमत 1 लाख 6 हजार 499 रुपये है
- S1 X+ की कीमत 89 हजार 999 रुपये है
- S1 X (2 kWh) की कीमत 74 हजार 999 रुपये है
- S1 X (3 kWh) की कीमत 85 हजार 999 रुपये है
- S1 X (4 kWh) की कीमत 99 हजार 999 रुपये है
यह भी पढ़ें:-
कट गया गलत ट्रैफिक चालान और नहीं भरना चाहते एक भी रुपया? यहां जानें बचने का पूरा तरीका