Monsoon Car Driving Tips: एक ओर जहां देश में पड़ रही भीषण गर्मी की तपन से लोग परेशान थे वहीं मानसून के आने से लोगों को काफी राहत मिली है. सफर हो और सफर के साथ बारिश तो ऐसे मौके का लुफ्त कौन नहीं उठाना चाहेगा? पहाड़ी इलाकों में इस मौसम में लोग सबसे ज्यादा जाना पसंद करते हैं, ऐसे में यदि रास्ते में बारिश होने लगे तो गाड़ी के स्लिप होने और फंसने के चांस और अधिक बढ़ जाते हैं. इस मौसम में गाड़ी चलाने में सबसे ज्यादा कठिनाई होती है, साथ ही विजिबिलिटी भी कम हो जाती है. फिसलन तो बारिश के मौसम में होती ही है, जिससे एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है. ऐसे में हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताने वाले हैं जिन्हें अपनाने के बाद आपकी राह आसान हो जाएगी.
खिड़कियां रखें बंद
बारिश हो रही है तो ऐसे में कार की खिड़कियां बंद कर देनी चाहिए. बारिश में पानी से विंडस्क्रीन धुंधली हो जाने से बाहर का नजारा साफ नहीं दिखाई देता है. इस समस्या से बचने के लिए वाइपर के साथ डिफागर और AC को ऑन कर देना चाहिए. याद रहे कि विंडस्क्रीन को अंदर से कभी भी साफ नहीं करना चाहिए.
लाइट्स का करें प्रयोग
अक्सर तेज बारिश के दौरान हमें दूर की चीजें दिखाई नहीं देती, ऐसे में लाइट का इस्तेमाल करना चाहिए. लाइट की वजह आपकी कार दूसरे लोगों को दूर से ही दिखाई देगी. यदि आपके कार में DRL (डे टाइम रनिंग लाइट) है तो आप उसका प्रयोग जरूर करें और याद रहे कि रात के समय हाइबीम का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें.
अपनी साइड में ही करें ड्राइव
अक्सर हम जल्दबाजी में गलत साइड में कार ड्राइव करने लगते हैं, वैसे में तेज बारिश के कारण सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं देते और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. इसलिए सुनिश्चित करें की आप अपनी ही साइड में ही चले.
स्पीड कम तो दुर्घटना कम
जी हां, अक्सर मौसम के लुफ्त को उठाने के चक्कर में हम तेज स्पीड में ड्राइव करने लगते है, जिससे कि गाड़ी के स्लिप होने और एक्सीडेंट के चांस बढ़ जाते हैं. इसलिए हमेशा स्पीड का ध्यान रखें.
पानी भरे अनजान रास्ते से बनाए दूरी
जल्दबाजी हो या शॉर्टकट, हमेशा ध्यान रखें और पानी भरे अनजान रास्ते से दूरी बनाए, जो रास्ता उचित लगे उससे जाएं. क्योंकि अक्सर अनजान रास्ते में भरे पानी का हम अंदाजा नहीं लगा पाते और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें :- पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में जबरदस्त उछाल, जानें मारुति सुजुकी से लेकर टोयोटा तक का हाल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI