Car Tips For Rainy season: जल्द ही पूरे देश में बारिश का मौसम शुरू होने वाला है और ऐसे समय में गाड़ी चलाने वाले लोगों को अपनी गाड़ी की खास केयर करनी चाहिए, क्योंकि इस मौसम में गाड़ी के पुर्जों के खराब होने की संभावना अधिक रहती है. क्योंकि ऐसे मौसम में अधिकतर समय गाड़ी पर नमी जमी रहती है. इसलिए आज हम आपको गाड़ी मेंटेनेंस के लिए कुछ टिप्स बताने वाले, जिन्हें आपको जरूर अपनाना चाहिए.  


टायर को रखें मेंटेन


बारिश के दौरान अक्सर सड़कें गीली होती हैं. ऐसे में गाड़ी के स्लिप होने की संभावना काफी बढ़ जाती है, ऐसे में जरूरी है कि आप यह सुनिश्चित करें कि आपकी गाड़ी के टायरों में ग्रिप अच्छी हो और उनमें गहरे ट्रेड हों. अगर ऐसा नहीं है तो आपके लिए टायरों को बदलवा लेना ही सही रहेगा. 


ब्रेक्स की करें जांच


गाड़ी में ब्रेक्स ऐसा पार्ट है जिसे आपको हमेशा दुरुस्त रखना चाहिए. बारिश के पहले इस एक बार और जरूर चेक करवाएं और कोई कमी होने पर उसे ठीक करवा लें. 


बैटरी


बारिश के मौसम में गाड़ी की बैटरी पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है, और इसमें नमी जमना, शॉर्ट सर्किट या कनेक्शन लूज होने की समस्या आ सकती है, इसलिए इसे एक बार मैकेनिक से चेक करवा लें.


विंडशील्ड वाइपर रखें दुरुस्त 


बारिश के मौसम में विंडशील्ड वाइपर गाड़ी में सबसे ज्यादा काम आने वाली चीज है, इसके बिना बारिश में ड्राइविंग करना काफी मुश्किल है. इसलिए बारिश के पहले भी वाइपर के रबर को चेक कर लें, और यदि वे सही नहीं हैं तो उन्हें चेंज करवा लें. 


लाइट्स


बारिश के मौसम से पहले अपनी गाड़ी की सभी लाइट्स को एक बार अच्छी तरह से जरूर चेक कर लें, और जरूरत पड़ने पर इन्हें मैकेनिक से भी चेक करवा लें. यदि किसी लाइट में कोई खराबी है, यह कम रोशनी मिल रही है तो उसे चेंज करवा लें, क्योंकि बारिश में विजिबिलिटी कम होने के कारण एक्सीडेंट से बचाने में ये आपकी बहुत सहायता करते हैं.


यह भी पढ़ें :- बारिश के मौसम में आपका भरपूर साथ निभाएंगी ये एक्सेसरीज, जल्दी खरीद कर रख लें अपने पास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI