Moon Trip By World's Fastest Car: दुनिया की टॉप-स्पीड कार से अगर चन्द्रमा पर जायें तो कितना समय लगेगा, पढ़ लीजिये, 'ऐसा लगेगा आप सच में घूम आये'
Moon Trip by Car: अगर कोई चालान कटने के डर से अपनी कार को 100 किमी/घंटा की स्पीड पर रखकर चन्द्रमा के लिए निकलता है, तो एक साल की छुट्टियों की जरुरत होगी.
Moon Trip by Bugatti Chiron Sports Car: अगर आप भी घूमने-फिरने के शौकीन हैं. तो हम आपको एक ऐसी खयाली यात्रा पर लेकर जा रहे हैं, जिसे आप पूरी तरह एंजॉय कर पाएंगे. क्योंकि हकीकत में कार से सौरमंडल के किसी ग्रह पर जाना संभव नहीं है. तो आइये हम अपको इस खयाली यात्रा क सैर कराते हैं और देखते हैं, कि ये यात्रा कितने दिन की होगी.
पृथ्वी से चन्द्रमा की दूरी
अगर किलोमीटर की बात करें तो, धरती यानि पृथ्वी से चन्द्रमा की दूरी लगभग 3,84,400 किलोमीटर और 2,38,855 मील है.
दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार
अगर दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली कार की बात करें तो, ये बुगाती की बुगाती चिरॉन सुपर स्पोर्ट 300+ कार है. जो 490 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने में सक्षम है. अगर इस कार से पृथ्वी से चन्द्रमा की सैर की जाये तो कितना टाइम लगेगा?
पृथ्वी से चन्द्रमा का सफर
कितने घंटे लगेंगे- बुगाती चिरॉन सुपर स्पोर्ट 300+ से चन्द्रमा का सफर तय करने में 3,84,400/490=784.489796 यानि इस यात्रा में लगभग 785 घंटे का समय लगेगा.
कितने दिन लगेंगे- वहीं अगर दिन की बात करें तो, बुगाती चिरॉन सुपर स्पोर्ट 300+ कार से चन्द्रमा पर पहुंचने में, एक दिन में कार से तय की जाने वाली दूरी 24X490 = 11,760 तब 3,84,400/11,760=32.6870748 यानि इस यात्रा में लगभग 33 दिन का समय लगेगा.
490 किमी/घंटा की टॉप-स्पीड वाली कार से चन्द्रमा का सफर तय करने में लगभग 785 घंटे का समय लगेगा, जो लगभग 33 दिन के बराबर है. यानि अगर कार से जाना संभव हो तो आप 2 महीने और एक हफ्ते की आने-जाने की यात्रा के साथ कुछ दिन बिताकर तीन महीने की छुट्टी प्लान कर ट्रिप बनाया जा सकता है.
100 किमी/घंटे की रफ्तार से चन्द्रमा पर जाएं तो
वहीं अगर कोई चालान कटने के डर से अपनी कार को 100 किमी/घंटा की स्पीड पर रखकर चन्द्रमा के लिए निकलता है, तो वह एक दिन (24 घंटे) में 2400 किलोमीटर की यात्रा करेगा और 3,84,400/2400=160.166667 यानि उसे लगभग 5 महीने और 10 दिन का समय लगेगा. यानि 100 किमी/घंटा की स्पीड से चन्द्रमा पर घूमने का प्लान बनाने पर एक साल की छुट्टियों की जरुरत होगी.
यह भी पढ़ें :- Flex Fuel: फ्लेक्स फ्यूल क्या है, कैसे बनता है? इसे भविष्य का ईंधन क्यों कहा जा रहा है? यहां समझिए आसान भाषा में