Moon Journey By World Fastest Car: बीते बुधवार को भारत के वैज्ञानिकों ने चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर अपने लैंडर को उतार कर एक नया इतिहास रच दिया. जिससे हर एक देशवासी भारत की अंतरिक्ष में बढ़ती धमक पर गर्व महसूस कर रहा है. इसरो ने इसकी लॉन्चिंग 14 जुलाई को की थी यानि की इसे चांद पर पहुंचने में 40 दिन का समय लगा, लेकिन अगर हम दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार से चन्द्रमा का सफर तय करें, तो इसमें कितना समय लगेगा इस खबर में हम आगे इसी खयाली यात्रा का अनुभव करने वाले हैं.


पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच की दूरी


पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच की दूरी लगभग 3,84,400 किलोमीटर है. जिसके बारे में हम बचपन से पढ़ते आ रहे हैं. मील में ये दूरी 2,38,855 की होगी.


दुनिया की सबसे तेज रफ्तार पर चलने वाली कार


समय-समय पर ऑटोमोबाइल्स फील्ड में होते बदलाव के चलते, ये ख़िताब अलग-अलग गाड़ियों के नाम होता रहता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समय दुनिया में सबसे तेज रफ्तार पर फर्राटा भरने वाली कार Koenigsegg Jesko Absolut है और इसकी टॉप-स्पीड 531 किलोमीटर/घंटा है. इसमें 16 hp की दमदार पावर वाला इंजन मौजूद है. अगर इसकी कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत लगभग 21 करोड़ रुपये है.


पृथ्वी से चन्द्रमा का सफर


Koenigsegg Jesko Absolut स्पोर्ट कार से चन्द्रमा का सफर तय करने में 3,84,400/531=723.163842 (यानि लगभग 723-24) घंटे का समय लगेगा.


कितने दिन लगेंगे?


अगर इस सफर में लगने वाले दिनों की बात करें तो, Koenigsegg Jesko Absolut कार से चांद पर पहुंचने में, एक दिन में कार से तय की जाने वाली दूरी 24X531 = 12,744 यानि कि 3,84,400/12,744 = 30.1318267 यानि इस यात्रा में लगभग 30-31 दिन का समय लगेगा.


531 किमी/घंटा की टॉप-स्पीड वाली कार से चांद का सफर तय करने में लगभग 723 घंटे का समय लगेगा, जो लगभग 30 दिन के बराबर है. इसका मतलब अगर चांद पर कार से जाना पॉसिबल हो तो आप 2 महीने में चांद पर जाकर वापस आ सकते हैं.


अगर 100 kmpl की रफ्तार से जाएं तो


सोचिये अगर पृथ्वी और चांद के रास्ते में भी आपको चालान कटने के डर से अपना सफर 100 किमी/घंटा की रफ्तार पर ही तय करना पड़े, तब आप एक दिन (24 घंटे) में केवल 2400 किमी की दूरी ही तय कर पाएंगे और 3,84,400/2400 = 160.166667 यानि कि, फिर ये सफर करीब 5 महीने और 10 दिन के समय में पूरा हो सकेगा.


यह भी पढ़ें- Car AC Care Tips: अगर कार की ऐसी से बदबू आ रही है, तो समझ लीजिये जेब ढीली होने का समय आ गया


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI