Electric Vehicles: भारत में एक तरफ इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicles) की डिमांड बढ़ती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ ऐसी भी लोग हैं जो इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदकर खुश नहीं है. वह वापस पैट्रोल और डीजल गाड़ियों पर लौटना चाहते हैं. दरअसल, हालही में हुए एक सर्वे के मुताबिक आधे से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन मालिक अपनी गाड़ी लेकर काफी परेशान हैं. वहीं इन लोगों के मुताबिक पैट्रोल, डीजल और सीएनजी (CNG Cars) गाड़ियां ही ज्यादा बेहतर हैं. लेकिन यह लोग ऐसा क्यों कह रहे हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण.
यहां के लोग हैं परेशान
जानकारी के अनुसार यह सर्वे दिल्ली, एनसीआर, मुंबई और बैंगलुरू जैसे शहरों में किया गया है. इनमें करीब 500 इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों से पूछने पर 51 फीसदी लोगों का मानना है कि वह इलेक्ट्रिक गाड़ी लेकर खुश नहीं है. उनके अनुसार इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ कई तरह की समस्याएं होती हैं जो एक समय के बाद लोगों को काफी परेशान करने लगती हैं. इसमें सबसे बड़ा कारण कम मात्रा में देश में चार्जिंग स्टेशन का होना.
कम चार्जिंग स्टेशन
सर्वे के मुताबिक, करीब 80 फीसदी से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों का मानना है कि इन गाड़ियों के साथ सबसे बड़ी समस्या इनकी चार्जिंग है. वहीं देश में काफी कम मात्रा में चार्जिंग स्टेशन हैं और वहां भी आपको एक लंबी कतार का सामना करना पड़ जाता है. हालांकि देश में अभी 20 हजार के आस-पास ईवी चार्जिंग स्टेशन मौजूद हैं.
मेंटेनेंस में परेशानी
इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के अनुसार इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मेंटेनेंस भी एक बड़ी समस्या है. यह एक ब्लैक बॉक्स के रूप में होती हैं जिन्हें समझना काफी मुश्किल है. कार में होने वाली छोटी सी समस्या के लिए भी लोगों को अपने नजदीकी डिलरशिप के पास जाना पड़ता है. वहीं इसके मेंटेनेंस कॉस्ट भी निश्चित नहीं है.
रीसेल वैल्यू भी है बेहद कम
पैट्रोल और डीजल गाड़ियों के मुकाबले इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रीसेल वैल्यू कम होती है, ऐसा ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों का मानना है. हालांकि अभी तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रीसेल वैल्यू निकालने के लिए कोई तार्किक तरीका अभी तक सामने नहीं आया है.
वहीं बाकी गाड़ियों की कंडीशन और इंजन और इंटीरियर के अनुसार आप कार को बेच सकते हैं. इसी वजह से इलेक्ट्रिक वाहन को बेचते समय लोगों को काफी कम मूल्य ही प्राप्त हो पाती है. ऐसे में यह भी लोगों के लिए एक परेशानी का कारण है.
यह भी पढ़ें: Electric Car: अगर आ गई ये छोटी इलेक्ट्रिक कार तो एमजी कॉमेट ईवी के छूट जाएंगे पसीने, जानें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI