Top 5 Affordable Bikes: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने कुछ दिनों पहले ही देश में एक नई 100सीसी बाइक शाइन 100 को लॉन्च किया है. 100cc कम्यूटर सेगमेंट में यह कंपनी की पहली बाइक है. साथ ही यह देश की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल्स में से एक है. अगर आप भी एक नई सस्ती बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश की टॉप 5 सबसे किफायती बाइक के बारे में.
हीरो एचएफ 100
हीरो एचएफ 100 फिलहाल सेगमेंट में भारत की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 54,962 रुपये है. इसमें भी HF डीलक्स वाला 97cc इंजन मिलता है, जो 8hp की पॉवर और 8.05Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. लेकिन इसमें i3S स्टॉप-स्टार्ट तकनीक देखने को नहीं मिलती है. इसमें केवल किक-स्टार्टर का ही एकमात्र विकल्प मौजूद है.
हीरो एचएफ डीलक्स
100cc के सेगमेंट में आने वाली सबसे लोकप्रिय टू व्हीलर मॉडल्स में से एक हीरो एचएफ डीलक्स की एक्स शोरूम कीमत ₹61,232 से 68,382 रुपये के बीच है. इसमें एक 97cc 'स्लोपर' इंजन मिलता है, जो हीरो की i3S स्टॉप-स्टार्ट तकनीक से लैस है. इसके निचले वेरिएंट में किक स्टार्टर और ऊपरी वेरिएंट में इलेक्ट्रिक स्टार्टर की सुविधा उपलब्ध है.
टीवीएस स्पोर्ट
टीवीएस स्पोर्ट की एक्स शोरूम कीमत 61,500 से 69,873 रुपये के बीच है. इसमें एक 109.7cc का इंजन मिलता है, जो 8.3hp की पॉवर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों ही सुविधा उपलब्ध है.
होंडा शाइन 100
होंडा शाइन 100 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 64,900 रुपये है. यह एक सिंपल स्टाइल बाइक है, जिसमें ऑटो चोक सिस्टम और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह एक ऐसी मोटरसाइकिल है, जिसमें OBD-2A अनुरूप और E20 फ्यूल सपोर्ट करने वाला इंजन मिलता है. इसमें एक 99.7cc इंजन दिया गया है, जो 7.61hp की पॉवर और 8.05Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें एक इलेक्ट्रिक स्टार्टर भी दिया गया है.
बजाज प्लेटिना 100
बजाज प्लेटिना 100 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 67,475 रुपये है. इसमें बजाज के सिग्नेचर DTS-i तकनीक के साथ एक 102cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह सेगमेंट की एकमात्र ऐसी बाइक है जिसमें फ्यूल-इंजेक्शन नहीं दिया गया है, बल्कि इसमें बजाज की ई-कार्ब का उपयोग किया गया है. यह इंजन 7.9hp की पॉवर और 8.3Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें फ्रंट में एलईडी डीआरएल देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें :- खरीदना चाहते हैं टोयोटा Hilux, तो आपके लिए आई बड़ी खुशखबरी, कंपनी ने घटाई कीमतें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI