Best cars in Indian Markates: भारतीय ऑटोमोबाइल्स बाजार में 2000 के बाद से कुछ ऐसी गाड़ियों की लॉन्चिंग देखने को मिली, जिन्हें लोगों ने जबरदस्त प्यारा दिया और इनमें से कई गाड़ियों को कई अपडेट्स के बाद भी ग्राहक हाथों-हाथ खरीदने को तैयार रहते हैं. आगे हम ऐसी ही कुछ गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.


हुंडई वरना


इस लिस्ट में पहला नाम हुंडई वरना का है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री भारत में 2006 से कर रही है. हाल ही में इसके चौथी जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया गया था. हालांकि कंपनी इसकी बिक्री हुंडई एक्सेंट के रूप में 1999 से कर रही है.


टोयोटा इनोवा


टोयोटा ने अपनी एमपीवी इनोवा को 2005 में लॉन्च किया था, जिसे क्वालिस की जगह पर लाया गया था. इस समय कंपनी इस कार की तीसरी जेनरेशन के रूप में इनोवा हाईक्रॉस की बिक्री कर रही है.


मारुति सुजुकी स्विफ्ट


तीसरी कार मारुति सुजुकी की हैचबैक कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट है, यानि कि ये कार भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के बाद से अपने 18 साल पूरे कर चुकी है. कंपनी अपनी इस कार के भी थर्ड जेनरेशन की बिक्री कर रही है, जोकि इसका फेसलिफ्टेड वर्जन है.


टोयोटा कैमरी


टोयोटा ने अपनी सेडान कार कैमरी को 2002 में लॉन्च किया था. तब इसकी शुरुआती कीमत 17.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम थी, जो अब दो दशक और कई जेनरेशन के बाद, इसके बेस मॉडल की कीमत 45.71 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गयी है.


महिंद्रा स्कॉर्पियो


महिंद्रा स्कॉर्पियो घरेलू बाजार में 2002 से बिक रही है. जिसका पहला जेनरेशन पिछली साल स्कॉर्पियो-एन के रूप में पिछली साल पेश किया गया था. जबकि इसके पहले मॉडल को फिर से फेसलिफ्टेड वर्जन में फिर से स्कॉर्पियो क्लासिक के रूप में पेश किया गया है.


महिंद्रा बोलेरो


अगला नंबर महिंद्रा बोलेरो का है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री भारतीय बाजार में 2000 से कर रही है, इसे अभी जेनरेशनल अपग्रेड मिलना बाकी है. ये गाड़ी महिंद्रा की टॉप सेलिंग गाड़ियों में से एक है. 2021 में कंपनी ने इसमें बोलेरो नियो नाम से और मॉडल जोड़ा हैं.


यह भी पढ़े- EV Batteries: इलेक्ट्रिक कारों में इस्‍तेमाल होने वाली बैटरी भी कई तरह के! जानें कौन सी है बेहतर 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI