Electric Vehicle: देश के इस शहर में बिके सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन, खरीदने पर दी जा रही हैं कई छूट
EVs In India: दिल्ली में पिछली तिमाही (सितंबर से नवंबर तक) में कुल 9,540 इलेक्ट्रिक वाहन बिके हैं.
Delhi, Most Electric Vehicle Selling City In India: देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों और वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए बीते कुछ समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ी है. जहां सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बिके हैं, उन शहरों में दिल्ली सबसे आगे है. बीते कुछ समय में पूरे देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन दिल्ली में ही बिके हैं. दरअसल, दिल्ली उन शहरों में से रही है, जहां पेट्रोल और डीजल के सबसे ज्यादा दाम रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली में वायु प्रदूषण का लेवल भी बहुत ज्यादा रहा है. ऐसी स्थिति के बीच लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर जाना ही सही समझा.
हाल ही में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली में पिछली तिमाही में इलेक्ट्रिक वाहनों ने सीएनजी और डीजल वाहनों की बिक्री को पीछे छोड़ते हुए कुल बेचे गए वाहनों में 9 प्रतिशत का हिस्सा हासिल कर लिया जबकि इसका राष्ट्रीय औसत 1.6 प्रतिशत है. दिल्ली में पिछली तिमाही (सितंबर से नवंबर तक) में कुल 9,540 इलेक्ट्रिक वाहन बिके हैं. इसमें से सितंबर में 2,873, अक्टूबर में 3,275 और नवंबर में 3,392 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए.
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में ट्वीट कर कहा, "मुझे खुशी है कि 9 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के साथ दिल्ली, भारत की ईवी राजधानी के रूप में उभर रही है. दिल्ली प्रदूषण में अपने योगदान को कम करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है." बता दें कि दिल्ली में ईवी को ज्यादा बढ़ावा देना, दिल्ली सरकार की वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने की नीति का हिस्सा भी है.
यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू
गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क में पूरी तरह से छूट देने वाला देश का पहला राज्य दिल्ली है . इसके अलावा ईवी पॉलिसी के जरिए यहां पात्रता मानदंड को आसान बनाया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सब्सिडी का लाभ दिया जा सके और ईवी को बढ़ाया जा सके.