भारत में बिकने वाली सबसे महंगी बाइक कौन सी है? इस कीमत में खरीद लेगें कर्व-फॉर्च्यूनर-इनोवा ये सभी कार
Most Expensive Bike In India: भारतीय बाजार में कई बाइक्स मौजूद हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक बाइक की कीमत इतनी है कि फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसी दोनों कारों को एक साथ खरीदा जा सकता है.
Most Expensive Bike: भारतीय बाजार में कई ब्रांड की बाइक्स मौजूद हैं. इसमें हीरो, होंडा, टीवीएस, बजाज से लेकर डुकाटी, कावासाकी और ट्रायम्फ के कई मॉडल शामिल हैं. इसके अलावा भी भारत में कई बाइक निर्माता कंपनियां हैं. ये ऑटोमेकर्स देश में हर महीने कई नई बाइक्स लॉन्च कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में मिलने वाली सबसे महंगी बाइक कौन सी है और इसकी कीमत क्या है, चलिए हम आपको बताते हैं.
भारत में सबसे महंगी बाइक
भारत में मिलने वाली सबसे महंगी बाइक की कीमत इतनी है कि इस दाम में आप 3-4 महंगी कार एक साथ खरीद सकते हैं. टोयोटा फॉर्च्यूनर, इनोवा और कर्व, ये सभी एक साथ इस मोस्ट एक्सपेंसिव बाइक की कीमत में खरीदी जा सकती हैं. भारत की सबसे महंगी बाइक कावासाकी H2R है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 79.90 लाख रुपये है. वहीं ये मोटरसाइकिल करीब 90 लाख रुपये की ऑन-रोड प्राइस के साथ आएगी.
कावासाकी H2R की कीमत में कई गाड़ियां
कावासाकी H2R की इस कीमत में कई गाड़ियां खरीदी जा सकती हैं. भारत की मोस्ट पॉपुलर कार में से एक टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू है. वहीं इनोवा क्रिस्टा की शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये के करीब है. भारत में हाल ही में लॉन्च हुई टाटा कर्व की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होती है. देखा जाए तो कावासाकी की बाइक की कीमत में इन तीन गाड़ियों को आसानी से खरीदा जा सकता है.
Kawasaki H2R की पावर
कावासाकी H2R केवल मिरर कोटेड मैटे स्पार्क ब्लैक कलर में ही भारत में मौजूद है. इस बाइक में 998 cc लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. इस इंजन से 14,000 rpm पर 240 kW की पावर मिलती है और 12,500 rpm पर 165 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. बाइक के इंजन के साथ में 6-स्पीड ट्रांसमिशन भी जुड़ा है. इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 17 लीटर है. ये बाइक 130 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है.
यह भी पढ़ें
7-Seater Car: Fortuner को टक्कर देने आ गई नई Jeep Meridian, क्या है इस गाड़ी की कीमत?