(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mukesh Ambani से लेकर इमरान हाशमी तक, इन लोगों के पास है भारत की 5 सबसे महंगी कारें
Most Expensive Cars in India: भारत में कई ऐसी महंगी कारें मौजूद हैं, जिन्हें खरीद पाना सभी के लिए आसान बात नहीं है. यहां हम आपको भारत की 5 सबसे महंगी कारें और उनके मालिक के बारे में बताने जा रहे हैं.
Most Expensive Cars and Their Owners: भला कौन ऐसा होगा जो नहीं चाहता कि उसके पास एक महंगी कार हो... लेकिन सब ये महंगी कार नहीं खरीद पाते हैं. देश में कुछ ही ऐसे बिजनेस टाइकून या मशहूर हस्तियां हैं, जिनके पास काफी महंगी और लग्जरी कारें मौजूद हैं. अगर आप यह जानना चाहते हैं कि भारत में किन लोगों के पास सबसे महंगी कार है तो यह खबर आपके लिए ही है.
आइए जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी कारें कौन सी हैं और उनके मालिक कौन हैं.
Bentley Mulsanne EWB
भारत में सबसे महंगी कार Bentley Mulsanne EWB है, जोकि एक सुपर लग्जरी सेडान है. इस लग्जरी कार के मालिक वीएस रेड्डी हैं, जो कि ब्रिटिश बॉयोलॉजिक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. जब इस कार को डिलीवर किया गया था, तब इस कार की कीमत करीब 14 करोड़ रुपये थी. यह लग्जरी कार 6.75 लीटर V8 इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 506 hp और 1020 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है.
Rolls Royce Phantom Series VIII EWB
अब ऐसा तो हो नहीं सकता कि भारत की सबसे महंगी कारों की बात की जाए और अंबानी परिवार इसमे शामिल न हो. भारत में दूसरी महंगी कार Rolls Royce Phantom Series VIII EWB है, जिसकी ऑन रोड कीमत 13 करोड़ 50 हजार रुपये है. इस कार के पावरट्रेन की बात की जाए तो कार को पावर देने के लिए 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन लगाया गया है जोकि मैक्सिमम 563bhp और 900nm उत्पन्न करता है. यह गाड़ी 0-100 किमी/घंटे सिर्फ 5.4 सेकंड में पहुंच सकती है.
Rolls Royce Ghost Black Badge
तीसरी कार Rolls Royce Ghost Black Badge है, जिसकी कीमत 12 करोड़ 25 हजार रुपये है. बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के पास यह कार मौजूद है. रॉल्स-रॉयस ब्लैक बैज घोस्ट में 6.75-लीटर V12 इंजन मिलेगा, जो स्टैंडर्ड कार से लगभग 29hp पावर और 50Nm टॉर्क ज्यादा जनरेट करता है. ब्लैक बैज घोस्ट का इंजन कुल 600 PS पावर और 900 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें ZF 8-स्पीड गियरबॉक्स होगा. कार की टॉप स्पीड 250km प्रति घंटा है. यह 4.6 सेकंड 0 से 100km/h की स्पीड हासिल कर सकती है.
McLaren 765 LT Spider
चौथी कार McLaren 765 LT Spider है, जिसके मालिक हैदराबाद के फेमस बिजनेस टाइकून नसीर खान है. इस कार की कीमत 12 करोड़ रुपये है. नसीर आंत्रप्रेन्योर और बिजनेसमैन हैं. लग्जरी कारों के शौकीनों में नसीर का नाम सबसे ऊपर आता है. इससे पहले भी उन्होंने कई लग्जरी कारें अपनी गैराज में खड़ी की हैं. नसीर खान की नई कार McLaren 765 LT स्पाइडर वर्जन है जो इस रेंज का सबसे महंगी बताई जा रही है. उन्होंने यह सुपरकार MSO Volcano रेड शेड में खरीदी है जो स्पोर्टी लुक में शानदार नजर आती है.
Mercedes-Benz S600 Guard
पांचवी कार Mercedes-Benz S600 Guard है जो कि मुकेश अंबानी के इम्प्रेसिव कलेक्शन में शामिल लग्जरी कारों में से एक है. कार की कीमत की बात की जाए तो यह लग्जरी कार 10 करोड़ रुपये की आती है.
यह भी पढ़ें:-
Survey Report: BMW बनाने वाला जर्मनी क्यों बना चीन का फैन? सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा