High Price Range Electric Scooters: भारतीय बाजार में स्कूटर की हमेशा से बहुत अधिक डिमांड रही है, देश के दोपहिया सेगमेंट में इन वाहनों की एक बड़ी हिस्सेदारी है. भारत में अलग अलग प्राइस रेंज में एक से बढ़कर एक कई स्कूटर मौजूद हैं. आज हम आपको बाजार में मौजूद 5 सबसे महंगे स्कूटर्स के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए देखते हैं इन स्कूटर्स की पूरी लिस्ट.  


बीएमडब्ल्यू सी 400 जी.टी


बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी फिलहाल भारत में मौजूद सबसे महंगा स्कूटर है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.75 लाख रुपये है. यह बाजार में केवल एक ही वैरिएंट में मौजूद है. यह भारत में BMW का एकमात्र स्कूटर है. इस  स्कूटर में 350 सीसी का वाटर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक इंजन मिलता है. जो कि 34 PS की पॉवर और 35 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 139 किमी/घंटा है. इसमें 265mm ड्यूल डिस्क ब्रेकिंग सेटअप मिलता है. 



कीवे सिक्सटीज़ 300आई


हंगरी की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कीवे की सिक्सटीज़ 300i स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये है. यह एक रेट्रो-स्टाइल स्कूटर है, जो दिखने में 60 के दशक वाले स्कूटर जैसा लगता है. इस स्कूटर में 278.8cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा हुआ है. यह इंजन 18.7 hp की पॉवर और 22 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह स्कूटर 4 कलर ऑप्शंस में मौजूद है.



कीवे विएस्ट 300


कीवे विएस्ट 300 स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये है. विएस्ट 300 एक मैक्सी लुक वाला स्कूटर है. इस स्कूटर में 278.8cc का इंजन मिलता है, जो 18.7hp की पॉवर और 22 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह स्कूटर मैट ब्लू, मैट व्हाइट और मैट ब्लैक जैसे तीन कलर ऑप्शंस में मौजूद हैं.



वेस्पा एलिगेंट 150 एफएल


Elegante 150 FL भारत में वेस्पा का प्रमुख प्रॉडक्ट है. इस स्कूटर में एक 150cc का इंजन मिलता है, जो 7000 rpm पर 10.47 PS की पावर और 5500 rpm पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह स्कूटर बाजार में एक ही वैरिएंट में मौजूद है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.57 लाख रुपये है. इस स्कूटर में सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे की तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है.


 


वेस्पा एसएक्सएल 150


वेस्पा एसएक्सएल 150 एफएल की भारतीय बाजार में 1.49 लाख रुपये से 1.54 लाख रुपये के एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. कुछ महीने पहले SXL स्पोर्ट नाम से इस स्कूटर का  एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया गया था, जिसमें वेस्पा Elegante 150 FL के समान 150cc इंजन दिया गया है. यह स्कूटर कई कलर ऑप्शंस में मौजूद है.



यह भी पढ़ें :- कीवे ने लॉन्च की नई 125cc क्रूज़र बाइक, जानिए कीमत और खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI