Most Expensive Car Tyres Price: हमने आपको हाल ही में जानकारी दी थी कि दुनिया के सबसे महंगे कार टायर्स सेट (चार टायर्स) की कीमत में एक फरारी कार भी खरीदी जा सकती है. यह टायर्स करीब 4 करोड़ रुपये में बिके थे. जिन पर 24 कैरट सोने का पानी चढ़ा था और हीरे भी जड़े थे. इनके बारे में अगर आपने अभी तक हमारी रिपोर्ट में नहीं पढ़ा है तो हमने उसका लिंक आपको नीचे दिया है, आप वहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं. लेकिन, आज हम एक और नए टायर की जानकारी लेकर आई है. यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा टायर है, जिसकी कीमत में आप एक BMW कार खरीद सकते हैं.


दुनिया के दूसरे सबसे महंगे टायर की कीमत
Letourneau L-2350 Front-loader का एक टायर इतने रुपयों में आता है कि आप भारत में उतने रुपयों में एक BMW खरीद सकते हैं. इसके टायर दुनिया में दूसरे सबसे महंगे टायर गिने जाते हैं. इसके एक टायर की कीमत करीब करीब 63 हजार डॉलर है, जिसे भारतीय मुद्रा में देखा जाए तो करीब 42 लाख रुपये होती है.


इतनी कीमत में आ जाएगी BMW की कार
भारत में BMW कारों की शुरुआती कीमत करीब 40 लाख रुपये ही है. BMW X1 की कीमत देश में 39.44 लाख रुपये हैं. यह कंपनी का भारत में सबसे शुरुआती मॉडल है, बाकि सभी इससे महंगे हैं. ऐसे में अगर देखा जाए तो जिनती Letourneau L-2350 Front-loader के एक टायर की कीमत है, उतने में आप BMW X1 खरीद सकते हैं.


टायर में खास क्या है?
14 फीट ऊंचाई और 4 मीटर व्यास वाले Letourneau L-2350 का वजन चौंका देने वाला है. यह करीब 6.8 टन का है. कीमत के मामले में यह दुनिया में दूसरे नंबर पर है. 


यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Car Tyres: इन कार टायर्स की कीमत में आ जाएगी एक फरारी, 4 करोड़ से भी ज्यादा है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI