Most Fuel Efficient Cars: ये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट
मारुति ब्रेजा भी एक बढ़िया माइलेज वाली कार है, इसमें एक 1.5L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, इसे 5-स्पीड या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
India's 10 Most Fuel-Efficient Cars: भारत में पिछले कुछ सालों में एसयूवी कारों की लोकप्रियता लगातार बढ़ी है. लेकिन अधिकतर लोग महंगे फ्यूल के कारण अधिक माइलेज देने वाली फ्यूल एफिशिएंट कारों को अधिक पसंद करते हैं. ऐसे में यदि आप भी एक बढ़िया माइलेज वाली एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही मॉडल्स के बारे में बताने वाले हैं.
मारुति ग्रैंड विटारा/टोयोटा हाइराइडर
ये दोनों कारें देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी हैं. Grand Vitara में 1.5L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और Toyota Hyryder में 1.5L एटकिन्सन साइकिल पावरट्रेन मिलता है, जो क्रमशः 103bhp और 114bhp की पॉवर जेनरेट करते हैं. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है. मजबूत हाइब्रिड वर्जन में ई-सीवीटी ट्रांसमिशन मिलता है. ये दोनों कारें 27.97 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.
किआ सोनेट
किआ सोनेट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में एक 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. हालांकि इस साल के अंत तक सॉनेट के डीजल मैनुअल वेरिएंट के बंद होने के आसार हैं. इस एसयूवी के डीजल मैनुअल और ऑटोमेटिक वर्जन में क्रमशः 24.2kmpl और 19 kmpl की माइलेज मिलती है. जबकि इसके पेट्रोल मॉडल में 18.4kmpl, टर्बो-पेट्रोल DCT में 18.3kmpl, टर्बो-पेट्रोल MT में 18.2kmpl, और iMT में 18.2 kmpl का माइलेज मिलता है.
हुंडई वेन्यू
Hyundai Venue में भी किआ सोनेट के समान पावरट्रेन का विकल्प मिलता है. वेन्यू डीजल मॉडल में 23.4 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है, जबकि इसके नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मॉडल में 17.52 किमी/लीटर, टर्बो-पेट्रोल मैनुअल के साथ 18.2 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 18.15 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है.
टाटा नेक्सॉन
यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. इस कार में 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन मिलता है. जो क्रमशः 170Nm और 120bhp और 260Nm/108bhp का आउटपुट जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. Nexon डीजल में 21.5kmpl और पेट्रोल में 17kmpl की माइलेज मिलती है.
मारुति ब्रेज़ा
मारुति ब्रेजा में एक 1.5L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, इसे 5-स्पीड या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 101bhp की पावर और 137Nm का टार्क जेनरेट करता है. मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ इसमें सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में क्रमशः 20.15kmpl और 19.8kmpl की माइलेज मिलती है.