नई दिल्ली: एसयूवी आमतौर पर डीजल इंजन के साथ आती हैं और वह भी उच्च टॉर्क आउटपुट के साथ. अब पेश है बीएमडब्ल्यू X7 M50d डॉर्क शैडो एडिशन, जिसका इंजन भारत में SUV में फिट किए गए अब तक के सबसे बड़े डीजल इंजनों में से एक है.


बीएमडब्ल्यू X7 M50d शक्तिशाली 2993 cc तीन-लीटर, छह-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ आई है जो 400 hp का आउटपुट और 760 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है. यानी यह बड़ी एसयूवी महज 5.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.




यह एसयूवी एम स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ है. गियरबॉक्स आठ स्पीड ऑटोमेटिक है जबकि सस्पेंशन में कई बदलाव इसे स्पोर्टियर बनाने के लिए किए गए है. ध्यान रखें कि X7 बहुत बड़ी है और X5 से भी भारी है. सबसे बड़ी BMW SUV होने की वजह से इसकी परफॉर्मेंस के आंकड़े वास्तव में हैरान करने वाले हैं.


हालांकि, डार्क एडिशन की सबसे खास बात फ्रोजन आर्कटिक ग्रे मैटेलिक में बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल पेंट फिनिश है. यह नया रंग X7 को भीड़ से अलग करता है. इसके साथ ही जेट-ब्लैक मैट फिनिश और मिक्सड टायरों के साथ वी-स्पोक डिज़ाइन में 22-इंच एम लाइट-अलॉय व्हील भी नए हैं.




लग्जरी फीचर्स की इसमें कमी नहीं है जैसे - छह सीटर कॉन्फ़िगरेशन कैप्टन सीटों के साथ, जो एडजेस्टेबल इलेक्ट्रिसिटी प्लस सीट वेंटिलेशन से लैस है, ब्लैक लेदर, पैनोरमिक सनरूफ, फाइव ज़ोन एयर कंडीशनिंग, सॉफ्ट क्लोज़ डोर, ग्लास गियर सलेक्टर, 16 स्पीकर हरमन कार्डन सराउंड साउंड ऑडियो सिस्टम, 12.3-इंच कंट्रोल डिस्प्ले और भी बहुत कुछ.


बीएमडब्ल्यू X7 M50d 'डार्क शैडो' एडिशन लिमिटिड नंबर्स में बनाया गया है, दुनिया भर में केवल 500 का उत्पादन किया गया है, जबकि भारत में यह केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. एक तेज और शानदार बीएमडब्ल्यू एसयूवी जिसकी कीमत 2,02,00,000 रुपये है. यह पूरी तरह से आयात की जा रही है, यही बात इसे भारत में सबसे महंगी बीएमडब्ल्यू एसयूवी बनाती है.


यह भी पढ़ें:


6GB रैम वाले इन शानदार Smartphone के बारे में जान लीजिए, कीमत 15 हजार रुपये से कम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI