इस सीजन आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो मार्केट में इन दिनों एक से एक शानदार कार लॉन्च हो रही हैं. कंपनियां अपने नए मॉडल्स में आपको पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन दे रही हैं. आजकल भले ही लोग पेट्रोल वाली कार खरीदना पसंद करते हों लेकिन डीजल इंजन वाली कार को लेकर भी लोगों का क्रेज कम नहीं हुआ. दरअसल पेट्रोल के मुकाबले डीजल सस्ता पड़ता है और डीजल इंजन वाली कार ज्यादा माइलेज भी देती हैं. अगर आप डेली लंबा ट्रैवल करते हैं तो आपके लिए डीजल इंजन वाली कार बेस्ट ऑप्शन है आज हम आपको ऐसी टॉप 3 मजबूत हैचबैक कारों के बारे में बता रहे हैं. जिन्हें खरीदना आपके लिए फायदेमंद होगा.


1-टाटा अल्ट्रॉज
टाटा की शानदार कारों में से एक है टाटा अल्ट्रॉज. आपको ये कार 5 वेरियंट में मिल जाएगी. जिसमें XE, XM, XT, XZ और XZ (O) शामिल हैं. आप चाहें तो कंपनी की ओर से किसी भी वेरियंट को कस्टमाइज करा सकते हैं टाटा अल्ट्रॉज को इंडिया की सबसे सेफ हैचबैक कार माना जाता है. अल्ट्रॉज को NCAP टेस्टिंग में 5 स्टार रेटिंग मिली थी. कार के इंजन और फीचर्स की बात करें तो 2-लीटर, 3-सिलिंडर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन ऑप्शन में आती है. इसका पेट्रोल इंजन 85bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है. डीजल इंजन 89bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है. पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रॉज की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये है.


2- नई हुंडई i20
नई हुंडई आई20 भी लॉन्च हो चुकी है. कंपनी ने अपनी नई कार को काफी बोल्ड और शानदार लुक दिया है. कंपनी ने इसे अपने नए डिजाइन पर डेवलप किया है. कार का रियर स्टाइल भी काफी यूनिक है. अगर फीचर्स और इंजन की बात करें तो न्यू हुंडई आई20 में आपको तीन इंजन के ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें 8bhp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल, 100bhp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन और 100bhp पावर वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. कार में आपको मल्टीपल ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन है, जिसमें 7 स्पीड डीसीटी भी शामिल है. न्यू-जेनरेशन आई20 में आपको सभी लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे. सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर शामिल हैं. कार मेंऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, ऐम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस एंट्री ऐंड गो और Bose प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. कार की कीमत करीब 6 लाख से शुरु होती है.


3- फोर्ड फीगो
फोर्ड की हैचबैक कार फीगो को भी मार्केट में लोगों ने काफी पसंद किया है. आपको इसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन वाले वेरिएंट मिल जाएंगे. नई फोर्ड फिगो में तीन इंजन के ऑप्‍शन दिए गए हैं. जिसमें 1.2-लीटर का 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 95 bhp का पावर और 120 Nm टॉर्क जनरेट करता है. दूसरा 1.5-लीटर का 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 121 bhp का पावर और 150 Nm टॉर्क जनरेट करता है, तीसरा 1.5-लीटर का डीजल इंजन है, जो 99 bhp का पावर और 215 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. आपको नई फिगो में 5-स्‍पीड मैन्‍युअल और 6-स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्‍शन भी मिलता है इस कार की कीमत 5.49 लाख से शुरु होती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI