Top Selling Two Wheelers: भारत में टू-व्हीलर्स की जब भी बात आती है तो टॉप पर एक नाम Hero Splendor का आता है. इस बाइक की हर महीने रिकॉर्ड स्तर पर बिक्री होती है. अगस्त 2024 की बिक्री के आंकड़े ही देंखे तो टॉप लिस्ट पर हीरो स्प्लेंडर बाइक का नाम ही सामने आएगा. अब हीरो स्प्लेंडर की पॉपुलेरिटी तो आप जान ही गए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा और कौन सी बाइक्स हैं जो सबसे ज्यादा बिकती हैं. 


अगस्त 2024 के बिक्री के आंकड़ों की बात की जाए तो पिछले महीने 3 लाख 2 हजार 234 हीरो स्प्लेंडर बाइक की बिक्री हुई. पिछले साल अगस्त महीने की तुलना में इस बार कुल 2 लाख 89 हजार 93 हीरो स्प्लेंडर बाइक बिकीं हैं. हीरो स्प्लेंडर इकलौती ऐसी बाइक है, जिसने देश में इस स्तर की बिक्री देखी है. हीरो स्प्लेंडर के बाद होंडा, बजाज और सुजुकी जैसी कंपनियों के नाम आते हैं. 


Hero Splendor के अलावा इन बाइक्स का नाम भी शामिल


हीरो स्प्लेंडर के बाद दूसरे नंबर पर Honda Activa आती है. अगस्त महीने में Honda Activa की कुल 2 लाख 27 हजार 458 यूनिट्स बिकीं हैं जो कि पिछले साल की तुलना में 5.8 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाती है. बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर Honda Shine है. इसकी कुल 1 लाख 49 हजार 697 टू-व्हीलर्स बिकीं हैं. पिछले साल की तुलना में ये 31.15 फीसदी की बढ़ोतरी है.


इसके अलावा चौथा स्थान Bajaj Pulsar को मिला है. पिछले महीने बजाज पल्सर की कुल 1 लाख 16 हजार 250 यूनिट्स बिकीं थी जोकि पिछले साल से 28.19 फीसदी ज्यादा है. आखिरी और पांचवां नंबर TVS Jupiter को मिला है. पिछले महीने कुल 89 हजार 327 यूनिट्स बाइक्स बिकी, यह पिछले साल की तुलना में 27.49 फीसदी बढ़ोतरी को दिखाता है. इसी के साथ ही सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में Hero HF Deluxe, Suzuki Access, Bajaj Platina, Honda Dio के नाम शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें:-


Bikes Discount Offer: Jawa-Yezdi की बाइक्स पर मिल रहे 22,500 रुपये तक के बेनिफिट्स, जानें क्या है ऑफर? 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI