Top 5 SUVs in May 2023: पिछले कुछ सालों में देश में एसयूवी कारों को लोग बहुत अधिक पसंद करने लगे हैं. यही कारण है कि इन कारों की बिक्री में बहुत तेजी देखने को मिली है. इसमें कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है. पिछले महीने भी इस सेगमेंट में खूब बिक्री देखने को मिली है. आइए देखते हैं मई 2023 में इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs की लिस्ट.
टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से है. मई 2023 में इसकी कुल 14,423 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो कि साल दर साल के मुकाबले 1% कम है. 2022 के मई में इसकी 14,614 यूनिट्स की सेल हुई थी. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपये से 14.50 लाख रुपये के बीच है. इसमें पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का विकल्प मिलता है.
मारुति सुजुकी ब्रेजा
पिछले साल लॉन्च हुई न्यू जेनरेशन मारुति ब्रेज़ा की पिछले महीने 13,398 यूनिट्स की सेल हुई। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये के बीच है. इसकी बिक्री नेक्सन के काफी करीब है.
टाटा पंच
टाटा की यह 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली माइक्रो एसयूवी बिक्री के मामले में भी बहुत आगे है. मई 2023 में इस कार की 11,124 यूनिट्स की सेल हुई है. जो कि मई 2022 के मुकाबले 9% अधिक है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 9.52 लाख रुपये के बीच है.
हुंडई वेन्यू
हुंडई वेन्यू की बिक्री मई 2023 में 23% बढ़कर 10,213 यूनिट्स हो गई है. जबकि मई 2022 में इसकी 8,300 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. कंपनी ने इसे पिछले साल ही अपडेट किया था. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.72 लाख रुपये से 13.18 लाख रुपये के बीच है.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स
मारुति फ्रोंक्स ने इसी साल अप्रैल में इस कार को लॉन्च किया था. मई 2023 में इस कार की 9,863 यूनिट्स की बिक्री हुई है. बलेनो बेस्ड इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें :- अधिक वेटिंग पीरियड के कारण खराब हो रहा है टोयोटा हाइराइडर का मार्केट, मारुति उठा रही है मौके का फायदा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI