Nexon-Brezza को पछाड़ बिक्री के मामले में नंबर 1 बनी ये SUV, कीमत 11 लाख से शुरू, यहां जानें फीचर्स
Most Selling SUV in November 2024: बेहतरीन परफॉर्मेंस और फीचर्स के चलते हुंडई क्रेटा ने सबका दिल जीत लिया है. अपनी बादशाहत को कायम रखते हुए क्रेटा ने बिक्री के मामले में नंबर 1 पोजिशन हासिल की है.
Top Selling SUVs in November 2024: हर महीने एसयूवी सेगमेंट के अंदर लाखों गाड़ियां बिकती हैं. कुछ एसयूवी ऐसी हैं, जोकि रिकॉर्ड तोड़ बिक्री करती हैं. इन्हीं में से एक हुंडई क्रेटा भी है. इस एसयूवी ने बिक्री के मामले में अपनी बादशाहत कायम करते हुए टॉप-1 पोजिशन हासिल की है.
पिछले महीने यानी नवंबर 2024 में Hyundai Creta ने कुल 15 हजार 452 यूनिट सेल की हैं, जोकि पिछले साल इसी महीने 11 हजार 814 यूनिट थी. इस तरह पिछले साल की तुलना में क्रेटा ने 31 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी हासिल की है.
किन SUVs की बिक्री हुई सबसे ज्यादा?
बिक्री के मामले में दूसरा नंबर टाटा पंच का है, जिसकी पिछले महीने कुल 15 हजार 435 यूनिट सेल की गई. नवंबर 2023 की सेल की बात करें तो यह 14 हजार 383 यूनिट थी. इस तरह टाटा पंच ने कुल 7 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी हासिल की है.
लिस्ट में तीसरे नंबर पर टाटा नेक्सॉन है. कंपनी ने नवंबर 2024 में 15 हजार 329 यूनिट सेल की हैं, जोकि पिछले साल इसी महीने 14 हजार 916 यूनिट थीं.
चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा है, जिसकी बिक्री में उछाल देखने को मिला है. पिछले महीने ब्रेजा की कुल 14 हजार 918 यूनिट सेल की गईं जोरि नवंबर 2023 में बिकी यूनिट्स से 11 फीसदी ज्यादा हैं.
इसके अलावा पांचवें नबंर पर मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स है, जोकि गेमचेंजर एसयूवी साबित हुई है. पिछले साल नवंबर महीने में फ्रॉन्क्स ने 14 हजार 882 यूनिट सेल की हैं.
हुंडई क्रेटा का पावरट्रेन
मोस्ट-सेलिंग हुंडई क्रेटा 1.5-लीटर के तीन इंजन वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है. इस कार में नेचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल इंजन, एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है. रिवाइज्ड क्रेटा में 6-स्पीड मैनुअल, इंटेलीजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT), 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं.
हुंडई क्रेटा की कीमत
हुंडई क्रेटा में ADAS, 6 एयरबैग्स, एक ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडिशनल सेफ्टी फीचर्स भी इस कार में दिए हैं. हुंडई क्रेटा की एक्स-शोरूम प्राइस 13.24 लाख रुपये से शुरू होकर 24.37 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें:-
Maruti की ये कार पड़ रही सब पर भारी, हर दिन बुक हो रहीं 1000 गाड़ियां, मिल चुकी है 5-स्टार रेटिंग