Yamuna Expressway: दिल्ली एनसीआर में ज्यादातर नौकरी करने वाले लोग, जो 200-300 किलोमीटर की दूरी के होते हैं. वीकेंड पर घर जाना पसंद करते है. चाहे वो ट्रेन से जायें, अपनी कार से, बस से या कार पूलिंग से. इसके अलावा कई बार लोग वीकेंड पर आगरा या मथुरा घूमने का प्लान बना लेते है. अगर आपने भी इनमें से कोई प्लान बनाया हुआ था और आज वापसी करने वाले हैं, तो ये खबर आपके काम आने वाली है. 


मोटोजीपी भारत 22-24  सितंबर 


दरअसल भारत पहली बार मोटोजीपी ग्रैंड प्रिक्स इवेंट का आयोजन कर रहा है, जोकि बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, नॉएडा में चल रहा है. जिसका आज आखिरी दिन है. इसका रास्ता यमुना एक्सप्रेसवे से होकर ही गुजरता है. अनुमान के मुताबिक, मोटोजीपी देखने के लिए भारी संख्या में लोगो ने टिकट की बुकिंग की थी, जोकि इसे देखने आये होंगे. 


बन सकती है जाम की स्थिति 


मोटोजीपी भारत के फाइनल राउंड के बाद, इसे देखने आये दर्शक पार्किंग से जल्द से जल्द अपनी गाड़ियों के जरिये यहां से निकलने की कोशिश करेंगे. ताकि वे जल्द से जल्द अपने घर पहुंच सकें. ऐसे में यमुना एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति बन सकती है. वहीं अगर आप भी इस पर सफर कर रहे होंगे, तब आपको भी इससे जूझना पड़ सकता है. 


गूगल मैप का यूज करें 


आज यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करने से पहले थोड़ी स्मार्टनेस दिखाएं और गूगल मैप का यूज करें. जिससे आगे जाम है या नहीं इसकी अंदाजा लग जाये. अगर जाम की स्थिति दिख रही हो, तब आप दूसरा ऑप्शन भी देख सकते हैं, जिसपर गूगल आपको मथुरा-पलवल होते हुए दिल्ली पहुंचाएगा और आप घंटों के जाम से बच जायेंगे. 


ट्रैफिक नियमों का करें पालन 


आप कोई भी रास्ते का चुनाव करें, इस बात को ध्यान में रखें कि, अब ज्यादातर एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैमरे मौजूद हैं. जिसके चलते आपकी जरा सी लापरवाही चाहे वह तेज स्पीड हो या कुछ और आपकी जेब ढीली करा सकती है. इसलिए सावधानी से और नियमों को ध्यान में रखकर ही ड्राइव करें. 


यह भी पढ़ें- Car Selling Tips: अगर आप अपनी सेकंड हैंड कार की अच्छी रीसेल वैल्यू लेना चाहते हैं, तो ये टिप्स काम आएंगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI