Mozilla Foundation report: अगर आपको लगता है कि आपकी कार आपकी निजता को सुरक्षित रखती है और आपको पर्सनल स्पेस देती है तो हो सकता है कि आप गलत हों. एडवांस्ड फीचर्स का दंभ भरने वाली ऑटोमेकर कंपनियां ये फीचर्स ड्राइवर और पैसेंजर्स की सहूलियत के देती हैं जिन्हें ग्राहक भी देखकर आकर्षित हो जाते हैं. लेकिन सामने आयी एक रिपोर्ट आपकी चिंता को बढ़ा सकती है. दरअसल, मोज़िला फाउंडेशन की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि ये एडवांस्ड कारें आपकी हर एक्टिविटी पर नजर रखती हैं, और आपके प्राइवेट डेटा (सेक्सुअल एक्टिविटी और हेल्थ इनफार्मेशन) को एकत्र करके थर्ड पार्टी को बेंच देती हैं. इस स्टडी में पाया गया गया है कि अमेरिका, जर्मनी, जापान, फ्रांस और दक्षिण कोरिया के कार ब्रांड शामिल हैं जिनकी गोपनीयता और सुरक्षा संबंधी खामियां पाई गईं हैं.
मोज़िला ने 25 प्रमुख कार निर्माताओं का परीक्षण किया और पाया कि ये सभी कंपनियां आपकी प्राइवेसी स्टैण्डर्ट को पूरा नहीं करती हैं. इन कंपनियों में - किआ, रेनॉल्ट, निसान, होंडा, टोयोटा और कई बड़े ब्रांड शामिल हैं. मर्सिडीज और BMW जैसे लग्जरी ब्रांड्स भी ऐसा करते हैं. मोज़िला ने 600 घंटे रिसर्च करने के बाद यह खुलासा किया है.
मोज़िला के पीएनआई प्रोग्राम डायरेक्टर जेन कैलट्राइडर का कहना है, "आजकल सभी नई कारें गोपनीयता के बारे में एक बुरे सपने के समान हैं, जो बड़ी मात्रा में व्यक्तिगत जानकारी एकत्र करती हैं."
निसान में अधिक समस्या
सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, निसान इससे सबसे अधिक समस्याग्रस्त है. इस जापानी ऑटोमेकर की प्राइवेसी पॉलिसी कथित तौर पर विभिन्न डेटा कलेक्शन को एक्सेप्ट करती है, जिसमें सेक्सुअल एक्टिविटी, हेल्थ डायग्नोसिस और जेनेटिक डिटेल्स भी शामिल हैं. मोज़िला ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि, " यह प्राइवेसी पॉलिसी कहती है कि वे उपभोक्ताओं की प्रायोरिटीज, स्पेसिफिकेशन, साइकोलॉजिकल ट्रेंड्स, व्यवहार, प्वाइंट ऑफ व्यू, इंटेलिजेंस और डेटा ब्रोकरों, लॉ इंफोर्समेंट और अन्य थर्ड पार्टी को शेयर और बेच सकते हैं."
रेनॉल्ट और फॉक्सवैगन भी करती हैं डेटा कलेक्शन
जबकि खासतौर से रेनॉल्ट के बारे में बताया जाता है कि इसमें प्राइवेसी संबंधी समस्याएं कम हैं. मोज़िला रिपोर्ट में कहा गया है कि फॉक्सवैगन टार्गेटेड मार्केटिंग के लिए डेमोग्राफिक डेटा (जैसे उम्र और लिंग) और ड्राइविंग बिहेवियर डेटा (जैसे सीटबेल्ट उपयोग और ब्रेकिंग पैटर्न) को स्टोर करती है.
अन्य कंपनियों की स्थिति
इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टोयोटा की प्राइवेसी पॉलिसी की अत्यधिक जटिल होने के कारण अक्सर आलोचना की जाती है, जिसमें 12 डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं. जबकि, किआ की प्राइवेसी पॉलिसी में स्पष्ट रूप से किसी व्यक्ति के "यौन जीवन" से संबंधित जानकारी के डेटा कलेक्शन का उल्लेख है. इसके अतिरिक्त, मर्सिडीज-बेंज ने अपने कुछ मॉडलों में अपनी प्राइवेसी संबंधी एक चिंताजनक ऐप टिकटॉक भी शामिल किया है.
ऐसे होता है डेटा कलेक्ट
वाहन निर्माता कंपनियां - कार सेंसर्स, माइक्रोफोन, कैमरा, ऐप, कनेक्टेड सर्विसेज जैसे एडवांस्ड फीचर्स के जरिए आपके प्राइवेट डेटा को कलेक्ट करती हैं और मार्केट में बेचकर मोटी रकम कमाती हैं.
यह भी पढ़ें :- अगले साल फरवरी में लॉन्च होगी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, जनवरी में शुरू होगा प्रोडक्शन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI